Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Punjabi Movie Jaddi Sardar Box Office Collection: फिल्म जद्दी सरदार 3rd Day Kamai

$
0
0

Punjabi Movie Jaddi Sardar Box Office Collection: फिल्म जद्दी सरदार 3rd Day Kamai, Worldwide Income शुक्रवार 6 सितंबर को पंजाबी बॉक्स ऑफिस पर पंजाबी फिल्म जद्दी सरदार रिलीज हो गई। जद्दी सरदार एक एक्शन ड्रामा मूवी है जो काफी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जा रही है। दर्शको को इस फिल्म का सिनेमाघरों में दस्तक देने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था जो अब आ चुकी है। जद्दी सरदार मूवी की पहले दिन की कमाई और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अब चर्चा शुरू हो गई है। फिल्म काफी अच्छी बताई जा रही है। ऐसे में पंजाबी फिल्म जद्दी सरदार की फर्स्ट डे कलेक्शन अच्छा होने का अनुमान है।

Punjabi Movie Jaddi Sardar Box Office Collection: फिल्म जद्दी सरदार 1st Day Kamai
Punjabi Movie Jaddi Sardar Box Office Collection: फिल्म जद्दी सरदार 1st Day Kamai

Punjabi Movie Jaddi Sardar Box Office Collection

मनभावन सिंह ने जद्दी सरदार मूवी का निर्देशन किया है। इस फिल्म में सिप्पी गिल, गुरलीन चोपड़ा, दिलप्रीत ढिल्लों, सावन रूपावली, संसार संधू, सतवंत कौर, गुरमीत साजन, हॉबी डालीवाल, परमिंदर गिल, राज धालीवाल, याद ग्रेवाल नजर आएँगे। बताया जा रहा है की फिल्म जद्दी सरदार की पहले दिन की कमाई 2 से 2.50 करोड़ रूपये हो सकती है। फिल्म की फर्स्ट डे कलेक्शन के बाद फिल्म की कमाई वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगी।

फिल्म जद्दी सरदार 3rd Day Kamai

फिल्म जद्दी सरदार की कहानी दो भाइयों पर निर्भर है। जिनमें जमीन के हिस्से को लेकर लड़ाई होती है और फिर यह लड़ाई बड़ा रूप धारण कर लेती है। फिल्म की शुरुआत में काफी ज्यादा कॉमेडी देखने को मिलेगी। फिल्म के फर्स्ट हाफ के बाद थोड़ी इमोशनल हो जाती है। फिल्म को अच्छी स्टार रेटिंग मिली है।

Punjabi Movie Jaddi Sardar Review: जद्दी सरदार रिव्यु, Ratings, Audience Reaction

फिल्म जद्दी सरदार के ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से मिले अच्छे रिस्पॉन्स से उम्मीद जगी है की अब फिल्म को भी दर्शक इससे भी ज्यादा पसंद करेंगे। वैसे फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर भी पड़ सकता है। जिसका कारण है इसके साथ ही पंजाबी सिनेमाघरों में आ रही दूसरी फिल्म साक है। अब देखना होगा की यह फिल्म कितनी कमाई करने में सफल हो पाती है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles