Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Chhichhore Box Office Collection DAY 1: छिछोरे मूवी 1st डे कमाई, वर्ल्डवाइड इनकम

$
0
0

Chhichhore Box Office Collection DAY 1: छिछोरे मूवी 1st डे कमाई, वर्ल्डवाइड इनकम, Expected Kamai, Prediction नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते 6 सितंबर को रिलीज हो गई है। अब फिल्म छिछोरे की कमाई को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारें फिल्म को देखने पहुंचे थे। सभी फिल्म को काफी अच्छा बता रहे है। फिल्म समीक्षको की तरफ से भी इस फिल्म को अच्छी स्टार रेटिंग मिली है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर लीड रोल में है। फिल्म की कहानी कॉलेज बेस्ड है यानि फिल्म में मस्ती, दोस्तों, एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा। Chhichhore fIlm ki pehly din ki kamai, Chhichhore Ka Collection

Chhichhore Box Office Collection DAY 1: छिछोरे मूवी 1st डे कमाई, वर्ल्डवाइड इनकम
Chhichhore Box Office Collection DAY 1: छिछोरे मूवी 1st डे कमाई, वर्ल्डवाइड इनकम

Chhichhore Box Office Collection

फिल्म छिछोरे करीब 35 करोड़ रूपये के बजट में बनकर तैयार हुई है। मीडिया न्यूज़ की माने तो फिल्म छिछोरे की पहले दिन की कमाई 9.50 करोड़ रूपये हो सकती है। इस फिल्म के कलाकारों ने फिल्म का काफी जमकर प्रमोशन किया है। छिछोरे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन के बाद वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगा।

छिछोरे मूवी 1st डे कमाई

सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर सकारात्मक रुख दिखाई दे रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए लोग इसलिए भी उत्साहित है क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है जिन्होंने फिल्म दंगल बनाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बिज़नेस किया था। इस फिल्म की आज भी लोग तारीफ करते है।

फिल्म छिछोरे एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के अलावा वरुण शर्मा, तुषार पांडे, प्रतीक बब्बर, ताबिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी भी लीड रोल में नजर आएँगे। फिल्म की कहानी 7 दोस्तों पर आधारित है। कॉलेज लाइफ पर इससे पहले भी फिल्म बन चुकी है, जिन्हे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब ऐसी ही उम्मीद इस फिल्म से भी है। श्रद्धा कपूर की हाल ही में फिल्म साहू रिलीज हुई है जो लगातार शानदार कमाई कर रही है। अब देखना होगा की श्रद्धा की अगली फिल्म कमाई के कितने झंडे गाड़ने में कामयाब हो पाती है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles