हिचकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले दिन की कमाई: यशराज बैनर तले बनी फिल्म हिचकी शुक्रवार 23 मार्च को रिलीज़ हो गई है| बता दें की इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी भी कर रही है| इस फिल्म में रानी एक टीचर की भूमिका निभा रही है जिसे टॉरेट सिंड्रोम नामक बीमारी होती है| हिचकी की पहले दिन की कमाई कितनी होगी इसके बारे में एक्सपर्ट का कहना है की पहले दिन शुक्रवार को फिल्म 4 से 8 करोड़ रूपये की कलेक्शन कर सकती है| आपको जल्द ही हिचकी फर्स्ट डे कलेक्शन की जानकारी दी जाएगी|
हिचकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रानी मुखर्जी फिल्म मर्दानी जो साल 2014 में रिलीज़ हुई थी, उसके बाद बॉलीवुड से काफी लम्बे से समय तक दूर हो गई थी| इस बीच उन्होंने अपने परिवार के साथ एक लम्बा समय बिताया| हिचकी के ओपनिंग डे की एअर्निंग के बारे में अंग्रेजी न्यूज पोर्टल आईबी टाइम्स ने 3 रूपये होने की उम्मीद जताई है| फिल्म की कहानी अच्छी होने के कारण फिल्म वीकेंड में अच्छी कमाई कर सकती है|
हिचकी मूवी पहले दिन की कमाई
हिचकी मूवी का बजट 20 करोड़ रूपये बताया जा रहा है जो फिल्म दो से तीन वीक में कमा कर, जल्दी से मुनाफा बटोरने की कोशिश करेगी| अगर फिल्म ऐसा करने में सफल रहती है तो यह रानी और उनके साथ इस फिल्म में काम कर रहे लोगों के लिए एक काफी अच्छी खबर होगी|
Sonu Ke Titu Ki Sweety Box Office Collection
बताया तो यह भी जा रहा है की फिल्म के अधिकारों को अच्छी कीमत पर पहले ही बेचा जा चूका है| जिसके माध्यम से आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की लागत कीमत तो वसूल ली है| ऐसी खबरे है की फिल्म अपने शुरूआती दिनों से ही मनाफा बटोरने लगेगी|
हमे जल्द ही आपके साथ हिचकी मूवी की कमाई से जुडी तमाम जानकारी इस पोस्ट के जरिए शेयर करते रहेंगे| अपने दोस्तों के सहत इस पोस्ट को शेयर करना भूले| मनोरंजन से जुडी अपने खबरों के लिए हमारी साईट के होम पेज पर विजिट करके मनोरंजन की केटेगरी पर क्लिक करे|