Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Punjabi Saak Movie Review: पंजाबी फिल्म साक रिव्यु, Star Ratings, Twitter Reaction

$
0
0

Punjabi Saak Movie Review: पंजाबी फिल्म साक रिव्यु, Star Ratings, Twitter Reaction इस शुक्रवार 6 सितंबर को पंजाबी सिनेमाघरों में पंजाबी फिल्म साक रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन कमलजीत सिंह ने किया है। वही फिल्म को जतिंदर जय मिन्हास, रुपिंदर मिन्हास प्रोड्यूस कर रहे है। इस फिल्म की कहानी काफी अच्छी और अट्रैक्टिव है जिसे कमलजीत सिंह ने लिखा है। फिल्म की कहानी काफी अच्छी बताई जा रही है और फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। इस फिल्म में मैंडी ताखर, मुकुल देव, महाबीर भुल्लर और जोबनप्रीत सिंह लीड रोल में नजर आएँगे।

Punjabi Saak Movie Review: पंजाबी फिल्म साक रिव्यु, Star Ratings, Twitter Reaction
Punjabi Saak Movie Review: पंजाबी फिल्म साक रिव्यु, Star Ratings, Twitter Reaction

Punjabi Saak Movie Review

कमलजीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म साक में करम सिंह एक सैनिक के किरदार में नजर आएँगे। फिल्म में दिखाया गया है की करम सिंह अपने ही गांव में रहने वाली एक लड़की से प्यार कर बैठते है। जिस लड़की के करम सिंह प्यार करने लगते है उसका नाम चन्न कौर है जिसका काफी अच्छा रोल देखने को मिलेगा। वह लड़की भी करम से प्यार करने लगती है और फिर दोनों शादी करने का मन बना लेते है। लड़की के पिता को यह मंजूर नहीं होता की उनका दामाद कोई फौजी हो। वह इस शादी का विरोध करते है। यह फिल्म रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में रोमांस और ड्रामा दोनों ही देखने को मिलेगा।

पंजाबी फिल्म साक रिव्यु

खबर है की फिल्म साक का बजट करीब 10 करोड़ रूपये है। फिल्म मेकर्स ने फिल्म को काफी अछा बताया है और दावा किया है की फिल्म रिलीज के कुछ दिनों में ही लागत निकालने में सफल होगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस करने में कामयाब होगी। फिल्म काफी अच्छी है और हमें उम्मीद है की यह आप सभी को भी जरूर पसंद आएगी।

Punjabi Movie Jaddi Sardar Review: जद्दी सरदार रिव्यु, Ratings, Audience Reaction

बीते कुछ समय पहले फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म साक का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया था जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया था। फिल्म के ट्रेलर को 3 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके है। कुल मिलकर फिल्म को 3.5/5 रेटिंग्स मिली है जो काफी ठीक है। यह एक देखने लायक फिल्म का इस हफ्ते आपका अच्छे से मनोरंजन करेगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles