Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

War Movie Song Ghungroo: फिल्म वॉर का पहला गाना ‘घूंघरू’हुआ रिलीज देखे- Full Video

$
0
0

War Movie Song Ghungroo: फिल्म वॉर का पहला गाना ‘घूंघरू’ हुआ रिलीज देखे- Full Video Download in HD  ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म अपकमिंग फिल्म वॉर का फर्स्ट सांग हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। बता दें की वॉर मूवी है पहला गाना ‘घुंघरू’ है जिस कुछ समय ही जारी किया गया है। इस सांग में ऋतिक रोशन और वाणी कपूर के बीच जबरदस्त रोमांटिक कमेस्ट्री देखने को मिल रही है। वॉर मूवी के सांग ‘घुंघरू’ की शूटिंग काफी बढ़िया जगह पर हुई है। हालांकि ‘घुंघरू’ सॉन्ग को ‘मोहे आई न जग से लाज…’ रीक्रिएट किया गया है. ‘वॉर’ फिल्म के इस गाने को विशाल और शेखर ने कंपोज किया है जबकि इसे अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है। ऋतिक रोशन और वाणी कपूर के इस सॉन्ग में नए और पुराने का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

War Movie Song Ghungroo: फिल्म वॉर का पहला गाना 'घूंघरू' हुआ रिलीज देखे- Full Video
War Movie Song Ghungroo: फिल्म वॉर का पहला गाना ‘घूंघरू’ हुआ रिलीज देखे- Full Video

War Movie Song Ghungroo

वॉर फिल्म के पहले गाने घुंगरू को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘वहा…अगर आप सॉन्ग का ‘रीमेक’ बनाने जा रहे हैं तो इस तरह बनाया जाता है!!! मैंने सोचा भी नहीं था कि इस सॉन्ग को इस तरह सुनूंगी…’ वॉर फिल्म का पहला गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रिया भी आना शुरू हो गई है।

फिल्म वॉर का पहला गाना ‘घूंघरू

वॉर मूवी के फर्स्ट सांग घुंगरू में ऋतिक रोशन और वाणी कपूर के बीच रोमांस देखने को मिल रहा है। यह डांसिंग गाना है। इस गाने को सुनते-सुनते ही आप खुद ही नाचने लगेंगे। इस गाने को आज ही रिलीज किया गया है। अब तक इस सांग को ढेरों लाइक मिल चुके है। यूट्यूब पर इस सांग को हजारों व्यूज मिल चुके है और जल्द ही व्यूज की संख्या करोड़ो में जाने वाली है।

ये भी देखे- Guru Randhawa New Song Ishq Tera: सिंगर गुरु रंधावा का नया गाना ‘इश्क तेरा’ हुआ रिलीज

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में हाई लेवल का एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। जिसकी एक झलक फिल्म के टीजर और ट्रेलर में दिखाई जा चुकी है। अब बस इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने का इंतजार है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles