Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

#YHM Yeh Hai Mohabbatein 31st August 2019 Written Updates! क्या करण और रूही की हो पाएगी शादी

$
0
0

#YHM Yeh Hai Mohabbatein 31st August 2019 Written Updates! क्या करण और रूही की हो पाएगी शादी :- ये है मोहब्बतें सीरियल में अरिजीत हॉस्पिटल जाता है जहाँ उसे एक लड़की मिलती है जो उससे मिलकर खुश हो जाती है। वह अरिजीत की बेटी ही है। अरिजीत कोमा पड़ी बेटी से बात करता है लेकिन वह कुछ नहीं बोलती। अरिजीत डॉक्टर से कहता है की मेरी इजाजत के बिना तुमने इसे यहाँ पर शिफ्ट क्यों किया। डॉक्टर अरिजीत को बताते है की लोगों को आता-जाता देख इसमें सुधार हो रहा है। डॉक्टर अरिजीत को कहते है की अगर सुधार नहीं हुआ तो फिर से उसे सिंगल रूम में शिफ्ट कर देंगे। दूसरी तरफ भल्ला हाउस में पंडित जी करण और रूही की शादी का शुभ मुहूर्त निकालते है। पंडित दो महीने बाद शादी का मुहूर्त निकालता है, सब लोग खुश होते हैं।

Yeh Hai Mohabbatein 31st August 2019 Written Updates

सुधा बड़ी और शानदार शादी करने का मन बनाती है। वह करण को घर पर चलने के लिए कहती है। लेकिन करण कुछ दिन ओर भल्ला हाउस में रहने की बात कहता है। सुधा करण को कहती है की शादी होने वाली है घर पर चलो तुम अब। भल्ला हाउस में सब कुछ होते है, वही पंडित जी अस्पताल में आकर अपनी पंडित वाली ड्रेस को चेंज कर लेते है। यह सब देखकर अरिजीत सोचने लगता है की यह हो क्या रहा है। अरिजीत अपनी बेटी के साथ में वॉर्ड में रह रहे दूसरे पेसेंट को देखने जाता है, पंडित के भेष में भल्ला हाउस पहुंचा आदमी ही दूसरे पेसेंट के साथ होता है और उस पेसेंट को बोलता है बहुत जल्द पता चल जाएगा कि वहां क्या हो रहा है।

करण रूही के ख्यालो में आने लगता है तभी करण रूही के सामने आ जाता है। यह देखकर रूही खुश हो जाती है। वही पंडित भल्ला हाउस में फिर से आता है और उससे घरवाले रोके की बात करते है। अरिजीत यह सोच रहा होता है की आखिर रमन को क्या-क्या चीजे याद है। अरिजीत छुपकर भल्ला हाउस में नजर रखता है। अरिजीत को भल्ला हाउस वही पंडित दिखाई देता है जो अस्पताल में दिखा था।

अरिजीत सोचता है की आखिर यह आदमी करना क्या चाहता है। भल्ला हाउस में पूजा कि तैयारी चल रही होती है. अरिजीत जा ही रहा होता है कि सुधा की नजर उसपर पड़ जाती है और वो अरिजीत को बुलाती है. रमन अरिजीत को बताता है कि कल रूही और करण का रोका है, तुम भी आ सकते हो. करण रमन को बोलता है कि आप इस आदमी को इतनी अहमियत क्यों दे रहे हो. करण कहता है मुझे लगता है कि ये आदमी हम सबको बर्बाद करना चाहता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles