The Zoya Factor Trailer, द जोया फैक्टर का ट्रेलर हुआ लॉन्च, सोनम और दलकीर की धामके दार एक्टिंग :- बॉलीवुड एक्टर सोनम कपूर और साउथ फिल्मों के स्टार दलकीर सलमान की आने वाली फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ ट्रेलर जारी कर दिया गया है। सोनम कपूर और दलकीर सलमान स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अब तक फिल्म के ट्रेलर को लाखों की संख्या में लोग देख चुके है। बता दें की फिल्म का ट्रेलर एक इवेंट में लॉन्च किया गया, इस दौरान इस कार्यक्रम में कई सेलेब्रटी मौजूद रहे। फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में सोनम और दलकीर के लुक ने सभी को आकर्षित किया। अपनी अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में सोनम रेड कलर के गाउन में नजर आई तो वही डालकर ब्लू कलर के कोट पेंट पहने हुए दिखे। यह दोनों की इन ड्रेस में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहे थे।
The Zoya Factor Trailer Launch
सोनम कपूर ने अपनी कुछ बेहद ही खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन फोटो में सोनम काफी डेसिंग लग रही है। फैंस को सोनम का लुक काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। फिल्म में सोनम कपूर क्रिकेट के लिए कितनी लकी साबित होती हैं ये देखने को मिलेगा. दलकीर सलमान के साथ उनका रोमांस और क्रिकेट के लिए उनका लकी चार्म फिल्म का दिलचस्प हिस्सा होगा. फिल्म में सोनम कपूर के पिता का रोल संजय कपूर प्ले कर रहे हैं।
इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे है। इस फिल्म में सोनम कपूर और दलकीर सलमान के अलावा संजय कपूर और सिकंदर खेर भी नजर आएँगे। बता दें की कुछ समय पहले फिल्म का टीजर भी जारी किया गया था, जिसमें दिखाया गया की जोया सोलंकी ने दुनिया में कदम रखा जबकि फिल्म के फर्स्ट पोस्टर में सोनम कपूर का देवी अवतार देखने को मिला। बता दें की इस फिल्म की कहानी साल 2008 में आई अनुजा चौहान की उपन्यास पर द जोया फैक्टर पर आधारित है। फिल्म की स्टोरी जोया सोलंकी पर बेस्ड है।
द जोया फैक्टर का ट्रेलर हुआ लॉन्च
View this post on Instagram
वह समय था साल 1983 का जब भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता और उसी दिन जोया सोलंकी ने भी जन्म लिया। तभी से जोया भारतीय टीम की लकी चार्म बन गई। जोया की काम के दौरान टीम इंडिया के कप्तान से मुलाकात होती है। दलकीर और जोया में प्यार होने लगता है और दूसरी तरफ टीम इंडिया को सफलता मिलने लगती है और इसी के साथ जोया टीम इंडिया के लिए लकी चार्म बन जाती है। साल 2011 में टीम इंडिया को विश्व कप में मिली जीत के लिए जोया फैक्टर को लकी चार्म समझा जाता है। सोनम कपूर और दलकीर स्टारर फिल्म द जोया फैक्टर पर 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी।