Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Main Zaroor Aaunga Movie Trailer Released, मैं जरूर आऊंगा का दमदार ट्रेलर रिलीज

$
0
0

Main Zaroor Aaunga Movie Trailer Released, मैं जरूर आऊंगा का दमदार ट्रेलर रिलीज :- बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने कुछ समय अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर फिल्म मैं जरूर आऊंगा का मोशन पोस्टर रिलीज किया था और अब आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के फर्स्ट पोस्टर को काफी पसंद किया और अब ट्रेलर को हजारो व्यूज मिल चुके है। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। ट्रेलर वीडियो को देखने से साफ जाहिर है की फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर हो सकती है।

Main Zaroor Aaunga Movie Trailer Released

इस ट्रेलर काफी कुछ दिखाया गया है जिससे फिल्म की कहानी क्या होगी? इस बात का अंदाजा लगाया जा। बता दें की फिल्म की स्टोरी लव ट्रायंगल के आस-पास घूमेगी। जहां एक पति और पत्नी के बीच में वो की एंट्री हो जाती हैं. उसके बात फिल्म की कहानी सस्पेंस थ्रिलर से भर जाती है. ट्रेलर सामने आने के बाद सस्पेंस थ्रिलर को पसंद करने वाले दर्शकों को ये फिल्म पसंद आ सकती है. ट्रेलर आने के बाद अब दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।

 

View this post on Instagram

 

#firstday #shoot #mohanlalsir #legendaryactor #bigbrother #malayalamfilm #siddiquesir #acedirector #kochi #kerala #godsowncountry

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on

इस फिल्म में अरबाज खान के अलावा कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस ऐंद्रिता रे और विकास वर्मा नजर आएंगे. ऐंद्रिता रे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन चंद्रकांत सिंह कर रहे है। यह फिल्म अगले महीने 27 सितंबर को रिलीज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इससे पहले अरबाज खान ने जो पोस्टर जारी किए थे उनको भी काफी पसंद किया गया था. फिलहाल अरबाज खान अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 को लेकर बिजी चल रहे है।

मैं जरूर आऊंगा का दमदार ट्रेलर रिलीज

फिल्म दबंग 3 में अरबाज खान के अलावा सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और साउथ एक्टर किच्चा सुदीप, माही गिल, महेश मांजरेकर और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आएँगे। इस फिल्म मौनी रॉय का आइटम डांस भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles