Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

मिट्टी विरासत बब्बरन दी मूवी रिव्यु, Punjabi Mitti Virasat Babbaran Di Movie Review & Rating Twitter Reaction

$
0
0

मिट्टी विरासत बब्बरन दी मूवी रिव्यु, Punjabi Mitti Virasat Babbaran Di Movie Review & Rating Twitter Reaction :- ह्रदय शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म मिट्टी विरासत बब्बरन दी इस हफ्ते शुक्रवार 23 अगस्त 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। इस फिल्म में कुलजिंदर सिद्धू, जपजी खैरा, जगजीत संधू और निश्वान भुल्लार मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। इसके अलावा इस फिल्म में धीरज कुमार, आकांशा सरीन, लकी ढलवाल, नीतू पंधेर और गुरप्रीत भांगू भी नजर आएँगे। इस फिल्म को लेकर फिल्म समीक्षकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस आर्टिकल में पढ़े- मिट्टी विरासत बब्बरन दी मूवी रिव्यु। नौकर वहुति डा मूवी रिव्यु

मिट्टी विरासत बब्बरन दी मूवी रिव्यु

फिल्म में बब्बर के इतिहास का प्रदर्शन किया जाएगा, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और पंजाब में स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास को कभी नहीं दिखाया गया। कहानी पंजाब के पांच युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ब्रिटिश सेना के साथ अपनी आजादी की लड़ाई लड़ेंगे।

रब्बी कंदोला ने कहा: “पंजाबी रोमांटिक कॉमेडी रूटीन के निर्माण के सामान्य मानदंडों को तोड़कर, फिल्म एक नाटक है, जो ब्रिटिश सेना से पंजाब की स्वतंत्रता के लिए बहादुरी और निस्वार्थ संघर्ष की वास्तविक जीवन की कहानियों पर आधारित है। यह कुछ ऐसा है जो पंजाब के युवाओं को आज की जरूरत है। हमने कुछ दिन पहले शहीदों के परिवारों का दौरा किया और स्वतंत्रता संग्राम में बहुत योगदान देने के बावजूद उन्हें उचित मान्यता नहीं मिलने के कारण हैरान थे। ”

Mitti Virasat Babbaran Di Movie Review

जगजीत संधू ने कहा: मैंने पहले कभी इस तरह की फिल्म नहीं की। मेरे दर्शकों के लिए कुछ अलग दिखाने की चुनौती के साथ यह एक नया अनुभव था। इसके अलावा, जब हेमा मालिनी और निर्देशक हृदय शीतल जैसे निर्माता की बात आती है, तो मुझे फिल्म के लिए हां कहने के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। फिल्म 23 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।

हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी। मनोरंजन से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए और इस फिल्म की कमाई जानने के लिए हमें फॉलो करें। आपको यह मूवी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताए।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles