Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Lakme Fashion Week 2019 Live Streaming: लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव इवेंट 2019

$
0
0

Lakme Fashion Week 2019 Live Streaming: लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव इवेंट 2019 :- लैक्मे फैशन वीक 2019 कल यानि बुधवार 21 अगस्त से शुरू होने जा रही है। लैक्मे फैशन वीक 21 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा। यह ग्रैंड फैशन इवेंट सेंट रेजिस मुंबई में आयोजित होगा। लैक्मे फैशन वीक के पांचो दिन एक से बढ़कर एक डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। इस इवेंट के दौरान डिजाइनर्स बहुत सारे हाई फैशन लुक्स भी पेश करेंगे। लक्मे फैशन वीक 2019 कब से शुरू हो रहा है? इसका शेड्यूल और अन्य तमाम जानकारी यहाँ इस पोस्ट में नीचे देखे।

लैक्मे फैशन वीक 2019 का आयोजन सेंट रेजिस में होगा। लैक्मे फैशन वीक का आनंद आप घर बैठे उठा सकते है। बता दें कि लैक्मे फैशन वीक 2019 की लाइव स्ट्रीमिंग एलएफडब्लू की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. द लैक्मे फैशन वीक पहले जेन नेक्स्ट डिजाइनर्स की घोषणा कर चुके हैं, जो अपने कलेक्शन को 2019 के एडिशन के दौरान पेश करेंगे।

Lakme Fashion Week 2019 LIVE Streaming

इस शो के दौरान 6 डिजाइनर्स को अपने डिज़ाइन पेश करने का मौका मिलेगा। इन डिजाइनर्स के नाम है साहिब भाटिया, अंकिता श्रीवास्तवा, अकांक्षा अग्रवाल (दिल्ली), गौरव (गाजीपुर), मंजूश्री साईकिया (मुंबई), स्टेंजिन पॉलमो (लद्दाख). 5 दिन चलने वाले इस इवेंट की स्ट्रीमिंग 12 pm पर होगा सिर्फ डे 2 को छोड़ कर, डे 2 पर आप इस इवेंट को 9:30 बजे सुबह देख सकते।

Where And How To Watch LFW

लैक्मे फैशन वीक 2019 का पांच दिनों का पूरा शेड्यूल यह पेशे किया जा रहा है। इस इवेंट में क्या-क्या होगा? इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है। लैक्मे फैशन वीक 2019 शेड्यूल को ध्यान से देखकर आप अगले पांच दिनों तक इसका घर बैठे आनंद ले सकते है। कौन से डिजाइनर का कलेक्शन इस बार बेस्ट है. इस इवेंट के दौरान किस डिजाइनर को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है, सब आफको घर बैठे देखने को मिलने वाला है. साथ ही आप अपने फेवरेट सेलेब्स को डिजाइनर्स के ड्रेस पहन रेड कार्पेट कब आएँगे। इस बारे में लैक्मे फैशन वीक टाइम टेबल को चेक करें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles