Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Sye Raa Narasimha Reddy Movie Teaser Released, टीजर देख सितारों ने कहा- ब्लॉकबस्टर फिल्म

$
0
0

Sye Raa Narasimha Reddy Movie Teaser Released, टीजर देख सितारों ने कहा- ब्लॉकबस्टर फिल्म :- एक्टर चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, किच्चा सुदीप और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया जैसे सितारों से सजी हुई फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ का टीजर जार कर दिया गया है। फिल्म के टीजर वीडियो में चिरंजीवी एक योद्धा के किरदार में दिख रहे है, वही एक्टर किच्चा सुदीप एक डकैत के अवतार में दिख रहे है। फिल्म सई रा में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, तमिल स्टार विजय सेतुपति, भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन और नयनतार का लुक भी बड़ा धांसू है। इस फिल्म को एक्टर राम चरण प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ का टीजर जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

फिल्म के टीजर में चिरंजीवी का लुक काफी धांसू है। जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे है। इस टीजर वीडियो को देखने के बाद साउथ के एक्टर वरुण तेज ने लिखा- अमेजिंग स्टफ, कमाल है. उन्होंने तारीफ की है. साउथ के सुपरस्टार के साथ-साथ बॉलीवुड के महानायक भी इस फिल्म में नजर आएँगे।

Sye Raa Narasimha Reddy Movie Teaser Released

फिल्म की कहानी सई रा नरसिम्हा रेड्डी कुरनूल के निवासी स्वतंत्रता सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें चिरंजीवी लीड रोल में होंगे। खबरों के अनुसार अमिताभ फिल्म में चिरंजीवी के मेंटर का किरदार निभा रहे है और सुदीप अवुक़ू राजू नामक किरदार प्ले कर रहे हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट दूसरी बार दक्षिण भारतीय फिल्म का वितरण कर रहा है. इससे पहले उन्होंने यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ को सफलतापूर्वक डिस्ट्रीब्यूट किया था।

सई रा नरसिम्हा रेड्डी टीज़र हुआ रिलीज़

साउथ की इस मूवी का दर्शकों को काफी समय से इंतजार है। आज जब फिल्म का टीजर वीडियो जारी हुआ तो लोग काफी खुश हो गए। अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर वीडियो के जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही आने की उम्मीद है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles