Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Dil Juunglee Box Office Collection: जानिए! कितनी कमाई हुई बॉक्स ऑफिस पर

$
0
0

दिल जंगली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 9 मार्च को सिनेमाघरों में जबरदस्त कॉम्पीटीशन देखने को मिल सकता है| इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ तीन फिल्में रिलीज़ हुई है| जिसमे से ‘दिल जंगली’ में एक है, यह मूवी तापसी पन्नू और साकिब अली स्टारर फिल्म है, जो कॉमेडी और रोमांस से खूब भरी पड़ी है| आप यहाँ इस पोस्ट इ दिल जंगली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे पढ़ सकते है| हमे यहाँ पर दिल जंगली है की हर दिन की कमाई के बारे में बताएँगे| बता दें की इस फिल्म के प्रोमोशन को लेकर फिल्म की स्टार कास्ट काफी उत्साहित रही| इस फिल्म में तापसी और साकिब मुख्य भूमिका में है| उम्मीद है की यह फिल्म अन्य फिल्मो को अच्छा खासा कम्पटीशन देने में कामयाब होगी|

Dil Juunglee Box Office Collection: जानिए! कितनी कमाई हुई बॉक्स ऑफिस पर

दिल जंगली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक, फिल्म ‘दिल जंगली’ की कमाई 3 स्टोरीज से बेहतर रहने की उम्मीद है, क्योंकि फिल्म युवा वर्ग को लुभाती है। जौहर के अनुसार, फिल्म अपने पहले दिन 1 करोड़ से 1.25 करोड़ रुपए की कमाई करेगी। यदि फिल्म की शुरुआत अच्छी रहती है, तो फिल्म के श्याम को लगने वाले शोज की रेटिंग बढ़ने के आसार है। जौहर के मुताबिक, तीनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनरेशन की हैं, ‘दिल जंगली’ में रोमांस और कॉमेडी का तड़का मिलेगा तो वहीं हेट स्टोरी IV सस्पेंस, ड्रामा से भरी पड़ी है। जबकि 3 स्टोरीज ड्रामेटिक फिल्म है। जौहर का कहना है कि तापसी और साकिब अली के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच सकती है।

फिल्म ‘दिल जंगली’ आलिया सेन शर्मा के द्वारा निर्देशित है, जो दो लोगों के प्यार और दोस्ती पर आधारित मूवी है। फिल्म में तापसी पन्नू कोरोली नायर की भूमिका में दिखेगी। कोरोली एक इंग्लिश काउंसलर होती है, वहीं साकिब सलीम फिल्म में सुमित उप्पल के रोल में नजर आएँगे, सुमित गुलाट जिम का हेड कोच के रूप में नजर आएँगे। दिल जंगली से मशहूर आरजे अभिलाष थपलियाल भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे है।

ये भी पढ़े- 3 Storeys Box Office Collection: फिल्म ने अब कितनी कमाई की, पढ़िए यहाँ!

हेट स्टोरी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: जानिए अब तक कुल कितनी कमाई हुई?

Sonu Ke Titu Ki Sweety Box Office Collection: जाने अब तक की टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन|

जाने औरतों की छाती से जुड़े कुछ सेक्सी और रोचक तथ्य|

यह फिल्म आलिया सेन शर्मा द्वारा लिखी गई है, फिल्म ‘दिल जंगली’ पहले 16 फरवरी को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई की फिल्म ‘अय्यारी’ भी रिलीज होनी के कारण निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 9 मार्च कर दिया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles