Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

पाकिस्तानी सुपरस्टार मूवी रिव्यु, Pakistani Superstar Movie Review & Rating Audience Response

$
0
0

पाकिस्तानी सुपरस्टार मूवी रिव्यु, Pakistani Superstar Movie Review & Rating Audience Response :- इस ईद के त्यौहार पर पाकिस्तानी सिनेमाघरों में फिल्म सुपरस्टार दस्तक देने जा रही है। यह एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें बिलाल अशरफ और माहिरा खान लीड रोल में नजर आएँगे। फिल्म का निर्देशन मुहम्मद एहतेशमुद्दीन ने किया है। फिल्म की कहानी एक सपने को सच करने पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी काफी अच्छी और इंस्पिरेशनल है। इस फिल्म को चारों तरफ से तारीफ मिल रही है। यहाँ पढ़े फिल्म के रिव्यु, रेटिंग और दर्शकों के रिएक्शन के बारे में…. पाकिस्तानी ‘परे हट लव’ मूवी रिव्यु

पाकिस्तानी फिल्म सुपरस्टार में नूरी का किरदार माहिरा खान ने प्ले किया है जो द्वारा चलाए जा रहे एक थिएटर में काम करती है और फिर वह फिल्मों में काम करने लगती है और इसी बीच उसे किस व्यक्ति से प्यार होता है और फिर सके साथ विश्वासघात होता है। इस फिल्म में आप सब को यह देखने को मिलेगा। फिल्म में काफी सस्पेंस भी देखने को मिलेगा। हीर मान जा मूवी रिव्यु

पाकिस्तानी सुपरस्टार मूवी रिव्यु

बकरा ईद पर रिलीज हो रही इस फिल्म को युवाओं को जरूर देखना चाहिए। फिल्म खासतौर से युवाओं के जीवन पर आधारित है। करियर और प्यार के बीच की कहानी की फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है। हमें उम्मीद है की यह फिल्म आप सभी को जरूर पसंद आएगी।

ट्रेलर की शुरुआत माहिरा उर्फ ​​नूरी के सपनों की दुनिया से होती है, जहां वह खुशी के साथ नृत्य करते हुए मर्लिन मुनरो विग लगाती हैं। वह समीर खान उर्फ ​​बिलाल अशरफ के प्रवेश तक अपने जीवन में खुश और समलैंगिक रहती है। वे दो युवा प्यार में पड़ जाते हैं और अपने जीवन का पूरा आनंद लेते हैं। यह तब तक है जब तक उनका अहंकार टकरा नहीं जाता और वे अलग-अलग रास्तों पर चले जाते हैं।

सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ट्रेलर भावनाओं से भरा हुआ है और माहिरा के डांस स्टेप्स, जो आपको ज़रूर पसंद आएंगे। ट्रेलर को हम फिल्म्स द्वारा टैगलाइन, Stars व्हेन स्टार्स कोलाइड ’के साथ साझा किया गया है। जबकि यह पहला मौका होगा जब माहिरा खान और बिलाल अशरफ की जोड़ी ऑन-स्क्रीन होगी, ट्रेलर ने दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री का अंदाजा दिया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles