Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

हीर मान जा मूवी रिव्यु, Pakistani Heer Maan Ja Movie Review & Rating Audience Response

$
0
0

हीर मान जा मूवी रिव्यु, Pakistani Heer Maan Ja Movie Review & Rating Audience Response :- हीर मान जा एक पाकिस्तानी रोमांटिक कॉमेडी मूवी है जिसका निर्देशन अजफर जाफरी ने किया है। इस फिल्म को इमरान राजा काज़मी ने प्रोड्यूस किया जो आइआरके फिल्म्सके बैनर तले बनी है। यह फिल्म ईद के मौके पर 12 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। तो चलिए दोस्तों जानते है की कैसी है हीर मान जा मूवी? पाकिस्तानी ‘परे हट लव’ मूवी रिव्यु

अजफर जाफरी के निर्देशन में बनी फिल्म हीर मान जा अब पाकिस्तानी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की तारीफ की है और फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों की एक्टिंग की सराहना की है। फिल्म में सभी ने अच्छा काम किया है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था अब बरी है फिल्म की जो बकरा ईद पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में क़य्यूम अंसारी, अली रेहमान खान, और हरीम फ़ारूक़ मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। फिल्म में फैज़ान शैख़, शामायले खट्टक, समी खान और मोजिज़ हसन सपोर्टिंग रोल में दिखेंगे। पाकिस्तानी सुपरस्टार मूवी रिव्यु

हीर मान जा मूवी रिव्यु

हीर और कबीर गलतफहमी और त्रासदी के बाद भागते हैं। वर्षों बाद, एक मुठभेड़ होती है जो एक रोलर कोस्टर राइड की यात्रा की ओर ले जाती है जबकि हीर खतरे में है। क्या कबीर समय से पहले खत्म होने के लिए हीर को बचाने का प्रबंधन करेंगे?

हीर मान जा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की कहानी काफी अच्छी है, इसी वजह से उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म थिएटर में दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब होगी। फिल्म के ट्रेलर वीडियो को देखने से लगता है की फिल्म में रोमांस और कॉमेडी जमकर देखने को मिलेगी। त्यौहार के मौके पर रिलीज हो रही यह फिल्म एक फॅमिली मूवी है। इस मूवी को आप अपनी फॅमिली के साथ देख सकते है। हमे उम्मीद है की फिल्म आप सभी का अच्छे से मनोरंजन करने में सफल होगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles