Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

प्रणाम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Pranaam 1st Day #BOC कमाई वसूल Worldwide Total Earning

$
0
0

प्रणाम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Pranaam 1st Day #BOC कमाई वसूल Worldwide Total Earning :- हिंदी मूवी प्रणाम अब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। यह एक एक्शन, क्राइम, ड्रामा थ्रिलर मूवी है जिसका निर्देशन संजीव जैस्वाल ने किया है। यह फिल्म रुद्राक्ष एडवेंचर्स और रील मशन पिक्चर के बैनर तले बनी है जिसको अनिल सिंह, नितिन मिश्रा और रजनीश राम पूरी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म समीक्षकों की तरफ से फिल्म की तारीफ की गई है और ऐसी उम्मीद जताई है की फिल्म प्रणाम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई अच्छा रहने वाला है। जबरिया जोड़ी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

यह एक एक्शन ड्रामा मूवी है जिसका कंटेंट काफी अच्छा है। फिल्म में काफी सस्पेंस देखने को मिलेगा। इस फिल्म में राजीव खंडेलवाल, समीक्षा सिंह, अतुल कुलकर्णी, अनिरुद्ध दवे, अभिमन्यु सिंह और विक्रम गोखले मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। पंजाबी सिंघम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

प्रणाम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की कहानी को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म की कमाई शुरुआत में बेशक कम हो लेकिन आगे आने वाले दिनों में इसके बिज़नेस में अच्छा खासा इजाफा होगा। फिल्म प्रणाम की पहले दिन की कमाई 3 से 4 करोड़ रूपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मुश्किल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  

फ़िल्म की कहानी शुरू होती है जब अजय सिंह यानी (राजीव खंडेलवाल) को पहले सीन मे ही गोली लगी है और लड़खड़ाते कदमो से जा रहे है और फ़्लैश बैक मे काफी कुछ सीन दिखाई देते हैं तभी अंदाज़ा लग जाता है कि फ़िल्म में काफी कुछ है. अजय सिंह एक जवान लड़का है जिसका सपना है आईएएस अफसर बनना और बुड्ढा बाप पियून की नौकरी करते हुए मेहनत करता है पैसे जुटा के बेटे को अफसर बनाना चाहता है.

Pranaam Box Office Collection

लेकिन समाज मे व्याप्त भ्रष्टाचार उससे ऐसा करने से तब रोक देता है जब ज्ञानू सिंह यानी अभिमन्यु सिंह उसके ज़िन्दगी मे आता है. जिसके बाद अजय सिंह की ज़िंदगी मे कई उतार चढ़ाव आते है अपने हाथ खून से रंगने पड़ते है और अपनों को खोना भी पड़ता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles