Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

ये रिश्ता क्या कहलाता है 9th अगस्त 2019: कायरव ने रखी शर्त सर्जरी से पहले चाहिये पापा

$
0
0

ये रिश्ता क्या कहलाता है 9th अगस्त 2019: कायरव ने रखी शर्त सर्जरी से पहले चाहिये पापा :- सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लेटेस्ट एपिसोड दिखाया गया की नायरा कायराव के ऑपरेशन की बात सुनकर खुश ही जाती है। वह भगवान से प्रार्थना करती है की उसका बीटा ठीक हो जाए। दूसरी तरफ कार्तिक अपने घर पर भगवान से प्रार्थना करता है की उसे इस शादी के लिए शक्ति दें। हॉस्पिटल में नर्स कायराव को मरीज वाले कपड़े पहनने के लिए कहती है लेकिन वह नहीं पहनता। फिर वहां नायरा आती है और कायराव उससे कार्तिक के बारे में पूछता है की वह कब आएगा। नायरा उसे कहती की वह नहीं आएगा। कायराव नायरा से कहता है की कार्तिक पापा ने उससे वादा किया था की वो जब भी उसे जब बुलाएगा वो वहां आ जाएगा। यह बात सुनकर नायरा परेशान हो जाती है। कुल्फी कुमार बाजेवाला 9th अगस्त 2019

उधर गोयनका हाउस में दादी हल्दी की रस्म पूरी नहीं होने की वजह से परेशान हो जाती है। फिर दादी सभी को डांटती है और तभी हल्दी गिर जाती है, इसे दादी अपशकुन की तरह देखती है। इसके बाद दादी मंदिर में पूजा करने के लिए चली जाती है। दादी पूजा इसलिए करती है की कार्तिक और वेदिका की शादी में कोई परेशानी नहीं आए। दूसरी तरफ नायरा कायराव को सर्जरी के लिए ले जाती है। कायरव का बीपी लो हो जाता है और उसे चक्कर आने लगते हैं. डॉक्टर नायरा को बताती है कि कायरव का ऑपरेशन नही हो पाएगा।

ये रिश्ता क्या कहलाता है 9th अगस्त 2019

दादी कार्तिक और वेदिका को हल्दी की रस्म शुरू करने के लिए बोलती है। दादी भगवान से कहती है की वह उन दोनों की शादी को हर हाल में करवाकर ही चैन लेगी। कार्तिक शादी के कपड़े देखकर परेशान हो जाता है। तभी वहां मनीश आता है और उसे कहता है कि एक वक्त उसके साथ भी ऐसा हुआ था जब उसे कार्तिक की मां को भूला कर स्वर्णा से शादी करनी पड़ी थी. कार्तिक कहता है कि वो स्वर्णा से प्यार करते थे लेकिन कार्तिक वेदिका से प्यार नही करता है वो मरते दम तक नायरा से ही प्यार करेगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles