Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

कसौटी जिंदगी की 2 8 अगस्त 2019 रिटेन उपदटेस! बजाज के घर पहुंची पुलिस

$
0
0

कसौटी जिंदगी की 2 8 अगस्त 2019 रिटेन उपदटेस! बजाज के घर पहुंची पुलिस :- कसौटी जिंदगी की 2 के लेटेस्ट शो की शुरुआत में देखने को मिलता है घर खाली हो रहा होता है और प्रेरणा यह सब देख रही होती है। प्रेरणा घर खाली होते देख अनुराग के बारे में सोचती है की उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मोहिनी वीणा के पास मिठाई लेकर जाती है और बताती है की अनुराग बजाज और उसके परिवार को सड़क पर ले आया है। इन सब के लिए वीना प्रेरणा को कोसती है और कहती है की वह मनहूस है। तभी तो उसने अब बजाज को भी बर्बाद कर दिया।

मोहिनी की बातें सुनकर वीणा गुस्सा हो जाती है और उसे घर से चले जाने के लिए कहती है। वह मोहिनी क मिठाई को भी फेंक देती है। वीणा मोहिनी को बताती है की प्रेरणा आज भी अनुराग से ही प्यार करती है लेकिन मोहिनी यह सब झूठ समझती है।

Kasautii Zindagii Kay Season 2 Today Written Updates

मोहिनी बताती है कि वीना को देखकर ऐसा नही लग रहा था कि वो प्रेरणा से नराज है. वो कहती है कि अब वो खुश है कि प्रेरणा बर्बाद हो रही है. वो खुश है कि अनुराग बजाज से बदला ले रहा है. निवेदिता कहती है कि वो देख रही है कि अनुराग बदल रहा है ऐसा लग रहा है कि अनुराग के अंदर कुछ उबल रहा है. वो कभी भी फट सकता है. मोहिनी कहती है कि ये अच्छा है वरना वो तो अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहा था वो कमरे में बाहर भी नही निकल रहा था. अगर वो बदले की आद में जल रहा है तो ये अच्छा है.

अनुराग अंदर आता है जिसे देख मोहिनी उसे कहती है कि उसे उस पर गर्व है. वो कहती है कि उसने बजाज को बर्बादी की राह दिखा ककर ये साबित कर दिया की वो उसकी औलाद है. अनुराग मोहिनी से माफी मांगता है और कहता है कि वो जो कर रहा है वो उसे नही बल्कि प्रेरणा को ध्यान में रख कर किया लेकिन मोहिनी उसे कहती है कि वो उसे माफ कर रही है.

कसौटी जिंदगी की 2

अनुराग परेशान होकर रात में शराब पीता है. अनुपम उसे रोकने की कोशीश करता है. लेकिन वो कहता है कि वो परेशान है और शराब इसपर उसका साथ दे रही है. अनुपम उसे वहां से उठा कर कमरे में ले जाता है. अपने घर में बैठकर प्रेरणा सोचती है कि अनुराग का ये कदम उसका कितना बुरा हो सकता है. प्रेरणा सोचती है कि बजाज ने जो किया वो गलत किया लेकिन आज अनुराग गलत है वो सोचती है कि अनुराग ऐसा नही कर सकता है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles