Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

#YRKKH Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7th August 2019 Written Updates! वेदिका ने क्यों किया कार्तिक से शादी करने से इंकार

$
0
0

#YRKKH Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7th August 2019 Written Updates! वेदिका ने क्यों किया कार्तिक से शादी करने से इंकार :- सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया की कार्तिक आदित्य को नायरा के जिन्दा होने के बारे में भले ही साबित नहीं कर पाता लेकिन वह कार्तिक के मन में सारी बातों से ध्यान भटका देता है। नायरा छुपकर देखती है की कैसे कार्तिक के घर में उसकी फोटो पर माला चढ़ी हुई है। कार्तिक अकेले में जाता है और उसके पीछे वेदिका भी चली जाती है। स्वर्णा मनीष से कहती है कि उसे यकीन है कि आदित्य सच बोल रहा था. लेकिन मनीश उसे अपनी बात से चुप कर देता है. कार्तिक अकेले में बैठकर आदित्य की बात को याद कर रहा होता है कि अचानक उसका फो न बजता है वो कुछ देखकर खुश हो जाता है।

कार्तिक का फोन बजता है और फिर उसे लगता है की नायरा उसके सामने है जैसे ही वह नायरा को गले लगाने की कोशिश करता है तो उसे अहसास होता है की यह उसका भ्रम है। फिर कार्तिक नायरा को याद करके रोने लगता है। वेदिका कार्तिक की ये हालत देख लेती है वो देखती है कि कमरे में कैसे कार्तिक ने नायरा के लिये अपने एक एक दिन को दिवारों में लिखा है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates

उधर नायरा कार्तिक के घर से चली जाती है। वेदिका नीचे जाती है और सबके सामने अपने हाथ पर ागि मेहंदी को धो लेती है। घर वाले उससे कारण पूछते हैं तो वो बताती है कि कैसे कार्तिक ने अपनी और नायरा की एक अलग दूनियां बना ली है. वो कहती है कि भले ही सबको लगे की कार्तिक जिंदगी में आगे बढ़ चुके है लेकिन वो आज भी नायरा से ही प्यार करता है. वो कहती है कि उसे अपने लिये नही बल्कि कार्तिक के लिये बुरा लग रहा है।

लीजा कायरव के साथ खेल रही होती है तभी वहां नायरा आ जाती है। लीजा उससे कहती है कि वो कार्तिक के साथ फिर क्यों नही हो जाती है जिसपर वो कहती है कि कार्तिक ने अपना नया साथी चुन लिया है। कार्तिक अपने कमरे से बाहर आता है देखता है की घर में रोने धोने वाला माहौल बना हुआ है। वह कहता है की संगीत का कार्यक्रम हंसी खुशी के साथ शुरू किया जाए, इस बात को सुन सब कार्तिक को देखते है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles