Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Kulfi Kumar Bajewala 7th August 2019 Written Updates! सिकंदर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

$
0
0

Kulfi Kumar Bajewala 7th August 2019 Written Updates! सिकंदर को पुलिस ने किया गिरफ्तार :- रियलिटी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत ही ड्रामे के साथ होती है। विक्रम सिकंदर को खरी-खोटी सुनाता है। विक्रम सिकंदर पर आरोप लगाता है की उसने जानबूझकर ही उस दिन कुल्फी का वीडियो रुकवाया था। विक्रम कहता है की तूने अमायरा के लिए क्यों कुछ नहीं किया, सिकंदर कहता है की मैं नहीं चाहता की मेरे बच्चे गलत रास्ते पर जाए। विक्रम सिकंदर पर आरोप पर आरोप लगाता है, दूसरी तरफ सिकंदर कुल्फी को समझाने की कोशिश करता है की उसने ऐसा कुछ नहीं किया है।

इस बीच जिमी कहता है की यह सब जानबूझकर सिकंदर ने किया है ताकि कुल्फी की बेइज्जती हो जाए और अमायरा को फायदा मिले। विक्रम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है इन सब के बीच यह किसी भी हाल में ठीक ना हो। सिकंदर कुल्फी के पास जाने की कोशिश करता है लेकिन विक्रम उसे रोक देता है। लवली भी बीच में आ जाती है ताकि सिकंदर कुल्फी से नहीं मिल सके। इस दौरान जिमी पुलिस को कॉल कर देता है। वह तभी यह ऐलान भी कर देता है की उसकी शादी में कुल्फी ही परफॉर्म करेगी। तुम और तुम्हारी बेटी नही, वही जिमी सिकंदर को धमकी देता है कि मैं तुम्हारा करियर खराब कर दूंगा।

Kulfi Kumar Bajewala Today Written Updates

इस ड्रामे के बीच कुल्फी वहां से जा रही होती है तो सिकंदर उसे समझाने की कोशिश करता है लेकिन कुल्फी के दिमाग में बार-बार उसकी माँ की मौत की सचाई घूमने लगती है। सिकंदर कुल्फी पुछता है कि तुझे मुझपर भरोसा है ना, कुल्फी बोलती है कि मुझे आप भरोसा था, मुझे आपकी किसी बात पर भरोसा नहीं करती हूं, मुझे आप पर विश्वास नहीं हैं. वहीं अमायरा सबके सामने सिकंदर को कुल्फी से दूर करने की कोशिश करती है लेकिन सिकंदर अमायरा को डांट देता हैं।

सिकंदर कुल्फी को कहता है कि मैं पूरी दुनिया की सामने बोल दूंगा की तो मेरी बेटी है लेकिन कुल्फी सिकंदर को मना कर देती हैं. कुल्फी सबके सामने बोल देती है कि मुझे आपकी कोई जरूरत नहीं है. एकदम नहीं है, उसके बाद कुल्फी वहां से चली जाती हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles