Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

#YHM Yeh Hai Mohabbatein 6th August 2019 Written Updates! क्या रमन को बचा पाएगी रूही, आलिया

$
0
0

#YHM Yeh Hai Mohabbatein 6th August 2019 Written Updates! क्या रमन को बचा पाएगी रूही, आलिया :- ‘ये है मोहब्बतें’ सीरियल में इशिता को सपना आता है की रमन ने आवाज लगाई है और उसे सपने में एक मास्क वाला व्यक्ति नजर आता है। इशिता मास्क वाले व्यक्ति को देख दर जाती है और फिर उसकी नींद टूट जाती है। डर के मारे इशिता रमन-रमन चिलाने लगती है, इशिता की आवाज सुन रूही, युग, और आलिया इशिता के पास आ जाते है। दूसरी तरफ रमन को भी होश आ जाता है, जिसके तुरंत बाद भुवन उसे इंजेक्शन दे देता है, इस दौरान रमन उससे पूछता है की मेरी पत्नी को किडनैप क्यों किया। रमन भुवन से रिक्वेस्ट करने लगता है, जिससे वो उसे छोड़ दे, इसी बीच अरिजीत आ जाता है और रमन को इंजेक्शन लगा देता है।

अरिजीत भुवन को डराता है और मन ही मन सोचता है की ना जाने इशिता को कितना कुछ पता चल गया होगा। इधर इशिता रूही, करण, युग, आलिया को बोल रही होती है की मुझे क्यों गार्ड कर रहे हो. इधर सिम्मी, आलिया युग और करण को बुलाकर बात करती है, और कैटरर के बारे में बताती है. सब मिलकर आरोपी को पकड़ने की योजना बनाती है।

Yeh Hai Mohabbatein Today Written Updates

आलिया, करण, युग और रूही मास्क पहन उसी क्लब में पहुंचते हैं जिसके बारे में केटरर ने सिम्मी को बताया होता है, यहां केटरर को न देख सब परेशान होते हैं. चारों क्लब में डांस करने लगते हैं, युग के बस सिम्मी का मैसेज आता है जिसके बाद चारों वापस चले जाते हैं।

घर पर सब बैठकर इशिता के बारे में बात कर ही रहे होते है की वही सिम्मी और मिहिका कैटरर से मिलने के लिए जाते और उससे डाँटते है, वह कैटरर को कहती है की लाकर लेकर चलो. कैटरर बोलता है वो मुझे आज पैसे नहीं देगा उसका फोन भी नहीं आया, सिम्मी मिहिका कहते है तुम फोन कर लो. कैटरर मना करता है, बोलता है मैंने कभी उसे कांटेक्ट नहीं किया है. सिम्मी कैटरर से नंबर मांगती है, और रूही को बोलती है सारे डिटेल निकलने के लिए.अरिजीत डॉक्टर सुनीता को फोन करके पता लगाने की कोशिश करता है की इशिता का कोई फोन तो नहीं आया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles