Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Tujhse Hai Raabta 23rd July 2019 Written Updates! मल्हार अर्थव को ढूंढ़ने में हो पाएगा कामयाब

$
0
0

Tujhse Hai Raabta 23rd July 2019 Written Updates! मल्हार अर्थव को ढूंढ़ने में हो पाएगा कामयाब :- ‘तुझसे है राब्ता’ रियलिटी शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया की मल्होत्रा मोक्ष को यहाँ-वहां तलाश करता है, लेकिन वह नहीं मिलता इसके बाद नेक्स्ट एपिसोड शुरू होता है। जिस समय कल्याणी नाच रही होती है तभी पूरा परिवार मोक्ष को ढूंढता है, मोक्ष को ढूंढते हुए मल्हार को सपना आता है की मोक्ष कांच के पास बैठा है और मल्हार उसे बचा लेता है। इस दौरान मल्हार के पीछे पुलिसवाला आता है और उसका सपना टूट जाता है। उधर कल्याणी डांस करती है ताकि मोक्ष को ढूढ़ने के लिए उन्हें समय मिल सके। Kasautii Zindagii Kay 2 Today Written Updates

कल्याणी को डांस करते हुए चक्कर आ जाते है और वह गिर जाती है। तभी अनुप्रिया कल्याणी से पूछती है की तुम ठीक हो ना. कल्याणी कहती है की हाँ वह ठीक है। अनुप्रिया मोक्ष को खोजने जाती है इतने में एक औरत मोक्ष को टोकरी में ढक कर लेकर जाती है और अनुप्रिया से टकरा जाती है जिसके बाद उस औरत का फोन टूट जाता है. औरत काफी परेशान हो जाती है. परेशान देख अनुप्रिया कहती है कि आप मेरे फोन से फोन कर लो वो औरत फोन लेने के लिए कल्याणी के पास जाती है. वहां जाकर देखती है कि उसका पति दारू पीकर डांस कर रहा होता है. वो औरत अपने पति पर काफी गुस्सा करती है। Kumkum Bhagya Today Written Updates

Tujhse Hai Raabta Written Updates

अनुप्रिया और मल्हार कल्याणी को पानी पीला रहे होते है तभी संपदा आती है और छुप जाती है, वह मोक्ष को लेकर भाग रही होती है तभी मोक्ष के रोने की आवाज आ जाती है। मोक्ष की आवाज सुन मल्हार उसे बचाने के लिए भागता है। संपदा मल्हार को धक्का देकर भाग जाती है। यह देख संपदा के पीछे पूरा परिवार भागता है। भागते समय संपदा के ऊपर जल गिर जाता है और वह फंस जाती है। सपंदा बिल्लु को लेकर भागने में नाकामयाब हो जाती है और बिल्लु मिल जाता है कल्याणी अपने बच्चे को गोद में लेकर काफी खुश होती है. सारे लोग काफी खुश होते हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles