Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

रेडी स्टेडी नो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Ready Steady No 3rd Day Report 2nd Day #BOC Kamai Vasool

$
0
0

रेडी स्टेडी नो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Ready Steady No 3rd Day Report 2nd Day #BOC Kamai Vasoolपाकिस्तानी फिल्म रेडी स्टेडी नो अब सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। मोस्ट अवेटेड मूवी रेडी स्टेडी नो इस हफ्ते शुक्रवार 19 जुलाई को रिलीज हो गई। इस में फिल्म अमना लयास, फैसल सैफ, जैन अफ़ज़ल, मरहूम बिलाल, नरगिस रशीद और इस्माइल तारा नजर आएंगे। रेडी स्टेडी नो एक पाकिस्तानी रोमांटिक कॉमेडी मूवी है जो अब दर्शको का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रेडी स्टेडी नो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और कमाई की अपडेट नीचे देखे-

फिल्म रेडी स्टेडी नो के ट्रेलर वीडियो को दर्शकों की तरफ से सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला था और अब फिल्म के निर्माता को इस फिल्म से भी यही उम्मीद है। बता दें की रेडी स्टेडी नो का निर्देशन, प्रोड्यूस, और कहानी हिशाम बिन मुनव्वर ने लिखी है जो हम फिल्म्स और एवररेडी फिल्म्स के बैनर तले बनी है। यह फिल्म रोमांस और कॉमेडी से भरी पड़ी है। फिल्म समीक्षकों की तरफ से फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला जुला रहा है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में दिख रहे उत्साह को देखते हुए उम्मीद की जा रही है की फिल्म पहले दिन 5 से 8 करोड़ रूपये की कमाई करने में सफल होगी।

अमना लयास और फैसल सैफ स्टारर मूवी की टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है की यह काफी अच्छी रहेगी। ट्रेड एनालिस्टों ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस करने की उम्मीद जताई है।

रेडी स्टेडी नो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अब बात करते है फिल्म की कहानी तो यह कुछ ऐसी है की यह फिल्म एक प्रेमी जोड़ी पर आधारित है। पहले दोनों में प्यार होता और फिर दोनों शादी करना चाहते है। लेकिन जैसा अन्य फिल्मों में होता है की प्यार करने वालो को अगर उनका प्यार इतनी आसानी से मिल जाए तो बात ही क्या। दोनों को शादी करने के लिए कई सारे पापड़ बेलने पड़ते है। इस बीच दोनों को रोमांस करते हुए भी दिखाया गया है। समाज से भागकर शादी करना और जीवन गुसार बसर करना यह सब इस फिल्म एम् दिखाया गया है। फिल्म में प्रेमी जोड़े के एक होने के दौरान आई परेशानियों को कॉमेडी अंदाज में दिखाया गया है। जो आपको जरूर।

रेडी स्टेडी नो डेली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट इस आर्टिकल में ऊपर चेक कर सकते है। रेडी स्टेडी नो की रोजाना होने वाली कमाई के आंकड़े जल्द ही इस पोस्ट में उपलब्ध करवाएं जाएँगे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles