Sonu Ke Titu Ki Sweety Box Office Collection (‘सोनू के टीटू की स्वीटी मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन): लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ आज शुक्रवार 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो हुई। इस फिल्म में रोमांस से लेकर ब्रोमांस तक देखने को मिलेगा। निर्देशक की पिछली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। यही कारण है कि उनकी इस फिल्म का भी लोगो को बेसब्री से इतंजार था| यह फिल्म पहले 16 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होनी थी, लेकिन फिल्म ‘अय्यारी’ से होने वाले क्लैश से बचाने के लिए इस फिल्म को 23 फरवरी को रिलीज ाकरने का फैसला लिया गया। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुशरत भरूचा, सनी सिंह और आलोक नाथ जैसे स्टार अभिनय करते हुए दिखेंगे।
सोनू के टीटू की स्वीटी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
लव रंजन अपनी पिछली फिल्म की तरह ही इस फिल्म में भी युवाओं की नस को पकड़ते हुए नजर आएँगे। फिल्म में एक तरफ हीरो-हीरोइन का रोमांस दिखाया गया है, तो दूसरी तरफ दो दोस्तों का ब्रोमांस भी देखने को मिलेगा। ये तिकड़ी दर्शकों को काफी भाएगी। इस फिल्म का बजट कुल 40 करोड़ रूपये है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की परफॉर्मेंस के बारे में बात करे तो यह फिल्म अपने शुरुआती दिनों में भीड़ अच्छा कलेक्शन करने में सफल रहेगी। ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के अनुसार, फिल्म पहले दिन करीब 4 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई कर सकती है। उनके इस प्रिडिक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म पहले वीकेंड में तकरीबन 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में सफल कामयाब रहेगी। उनके अनुसार, फिल्म का कंटेंट काफी अच्छा है और यही वजह है की फिल्म दर्शको को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रहेगी|
फिल्म अनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी की भारत में सोनू के टीटू की स्वीटी मूवी 1650 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है वाही दुनियाभर में 275 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है|
#SonuKeTituKiSweety screen count…
India: 1650 / 5020 shows per day
Overseas: 275
Worldwide total: 1925 screens.#SKTKS— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2018
Boxoffice can be most unpredictable, but that’s the beauty of this business… No A-list stars… Tongue-twister title… No film franchise… No festival/holiday release… Yet, BO is smiling on #SonuKeTituKiSweety… #RealityCheck… #WakeUpCall… #SKTKS
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2018
#SonuKeTituKiSweety takes a WINNING START… Emerges the third best opener of 2018 [thus far], after #Padmaavat and #PadMan… Biz is expected zoom upwards on Sat and Sun… Fri ₹ 6.42 cr. India biz… #SKTKS
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2018
#OneWordReview…#SonuKeTituKiSweety: IMPRESSIVE.
Rating:-½
This ROMANCE vs BROMANCE is an absolute joyride… Luv Ranjan gets it right yet again, after #PyaarKaPunchnama and #PyaarKaPunchnama2… #SKTKS— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2018
ये भी देखे- Welcome to New York Box Office Collection: जाने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाई के बारे में|
Secret Superstar Box Office Collection
टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म से पहले यह तीनों लीड एक्टर एक साथ फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ में काम कर चुके हैं। इस वजह से तीनों की कॉमिक टाइमिंग भी काफी अच्छी रही है। वहीं, फिल्म में आलोक नाथ का हटके अंदाज भी दर्शकों को इंटरेस्टिंग लग सकता है| फिल्म के टर्न, ट्विस्ट और मोनोलॉग की भी खूब तारीफ हो रही है| उम्मीद यही जताई जा रही है फिल्म अपने शुरूआती दिनों में अच्छी कमाई करने में सफल रहेगी| तकरीबन सवा दो घंटे की इस कॉमेडी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ से टक्कर मिलेगी।