Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

झूठा कहीं का मूवी ट्रेलर हुआ रिलीज़ | Jhootha Kahin Ka Trailer |जिमी शेरगिल का दबंग अंदाज

$
0
0

झूठा कहीं का मूवी ट्रेलर हुआ रिलीज़ | Jhootha Kahin Ka Trailer | जिमी शेरगिल का दबंग अंदाज :- ऋषि कपूर, जिमी शेरगिल, ओमकार कपूर और सनी सिंह स्टार से सजी पड़ी फिल्म ‘झूठा कही का’ ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ‘झूठा कहीं का’ का मूवी का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। यह फिल्म एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कुछ समय पहले ही ऋषि कपूर और जिमी शेरगिल इस अपकमिंग मूवी का पोस्टर भी जारी किया गया था। आजकल ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे है। बता दें की समीप कांग के निर्देशन में बानी यह फिल्म इसी महीने जुलाई में 19 तारीख को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। ऋतिक रोशन फिल्म ‘Super 30’ न्यू Poster

ऋषि कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘झूठा कही का’ ट्रेलर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। फिल्म का ट्रेलर बड़ा जबरदस्त है। फिल्म के ट्रेलर वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाएँगे। इस फिल्म में ऋषि कपूर ओमकार कपूर के पिता का किरदार निभा रहे है। जबकि सनी सिंह ओमकार कपूर के जिगरी दोस्ती की भूमिका में होंगे। मूवी के ट्रेलर में सनी लियोनी के आइटम नंबर की एक झलक की दिखलाई गई है।

झूठा कहीं का मूवी ट्रेलर हुआ रिलीज़

फिल्म में निमिशा मेहता ओमकार कपूर की पत्नी का रोल कर रही है, लेकिन ऋषि कपूर की नजरों में निमिशा सनी सिंह की पत्नी हैं। सनी और ओमकार मिलकर ऋषि कपूर को झूठ बोलते हैं। वहीं ऋषि कपूर बार-बार निमिशा और ओमकार की नजदीकियों को बढ़ता देख सनी को भड़काने की प्रयास करते रहते हैं। वहीं फिल्म झूठा कहीं का में जिम्मी शेरगिल का एक बार फिर से दबंग रोल दर्शकों को देखने को मिलेगा।

हम उम्मीद करते है की ‘झूठा कही का’ मूवी का ट्रेलर आपको जरूर पसंद आएगा। आपको यह ट्रेलर वीडियो कैसे लगा? हमें इसकी प्रतिक्रिया कमेंट में दें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles