सुपरस्टार सिंगर कंटेस्टेंट 2019 लिस्ट: यहाँ देखे Superstar Singer के कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट :- एक पुरानी कहावत है की ‘पूत के पैर तो पालने में ही दिख जाते है’ इसका मतलब है की इंसान की हरकत यानि की हुनर आदि बचपन में ही दिखने लग जाते है। अगर आपके बच्चे में गाने का हुनर है और वह 2 से 14 साल की आयु का है तो वह अपने हुनर के दम पर पूरी दुनिया को झूमने पर मजबूर कर देगा। सोनी टेलीविज़न पर सिंगिंग का एक नया रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ शुरू होने वाला है। जिसके ऑडिशन कई शहरों में हो चुके है तो कई शहरों में चल रहे है। सुपरस्टार सिंगर के कंटेस्टेंट लिस्ट आप यहाँ चेक कर सकते है। सुपरस्टार सिंगर के कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान जल्द ही होगा। कंटेस्टेंट को पूरी लिस्ट आप यहाँ नीचे देख सकेंगे। सुपरस्टार सिंगर कब से होगा शुरू
सोनी टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाला सुपरस्टार सिंगर में हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक, जावेद अली जज होंगे। सिंगिंग के इस रियलिटी शो को कौन होस्ट करेगा? अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है की इस शो को मनीष पॉल और नितिन कुमार होस्ट करते हुए नजर आ सकते है। डांस इंडिया डांस 7 कंटेस्टेंट 2019 लिस्ट
सुपरस्टार सिंगर कंटेस्टेंट 2019 लिस्ट
अनकोना
सनेहा, महाराष्ट्र
हर्षित असम
सोहेब हरयाणा सोएब
सोनी टेलीविज़न पर टेलीकास्ट हुए ‘सुपर डांसर’ शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस शो ने टीआरपी की रेस में भी अच्छा स्थान हासिल किया। डांस के इस रियलिटी शो से कई बच्चो ने अपने डांसिंग के हुनर को लोगों के सामने लेकर आए। अब सुपरस्टार सिंगर से सिंगिंग के हुनरमंद बच्चों की किस्मत चमकेगी। यह बच्चों का सिंगिंग शो है जो आने वाले दिनों में सोनी टेलीविज़न पर प्रसारित होगा। इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। जैसे ही सुपरस्टार सिंगर कंटेस्टेंट्स लिस्ट जारी होगी। हम इस पोस्ट को अपडेट कर आपको जानकारी देंगे। बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट
सुपरस्टार सिंगर Starting Date, Host
पूरे भारत के अलग-अलग शहरों में हुए सुपरस्टार सिंगर के ऑडिशन के बाद एक मंच पर दूर-दूर से आए कंटेस्टेंट परफॉर्म करेंगे। इस शो को जीतने वाले कंटेस्टेंट को विजेता के रूप एक ट्रॉफी और मनी प्राइस भी दिए जाएँगे। इस शो से दर्शकों को कई अच्छे-अच्छे शो अलग-अलग आवाज में सुनने को मिलेंगे।