Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

ब‍िग बॉस सीजन 13 कब से होगा शुरू, Bigg Boss 13 Starting Date, जाने कौन करेगा #BB13 होस्ट

$
0
0

ब‍िग बॉस सीजन 13 कब से होगा शुरू, Bigg Boss 13 Starting Date, जाने कौन करेगा #BB13 होस्ट :- कलर्स चैनल के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का इस साल सीजन 13 आएगा। इस शो को देखने वाले दर्शकों में बिग बॉस सीजन 13 कब से शुरू होगा या बीबी सीजन 13 का पहला एपिसोड कब आएगा? यह सवाल अब इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा है। बिग बॉस 13 को लेकर दर्शक हर एक खबर को जानने के लिए बड़े बेताब है जो हम आपके लिए लेकर आते रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 13 की शुरुआत 29 सितंबर से होगी। पिंकविला के सूत्रों से पता चला है कीबिग बॉस सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले 12 जनवरी 2020 में होगा। बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

बिग बॉस के सीजन 13 का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ऐसी खबर है की इस शो में इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे। 15 हफ्तों तक चलने वाला यह शो इस बार इसका सेट लोनावला की जगह गोरेगांव में लगेगा। कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कब शुरू होगा ब‍िग बॉस सीजन 13

शो के मेकर्स ने इस बार शो के लिए नए प्लान बनाए है। खबर तो यह भी सामने आ रही है की इस बार शो में कॉमनर्स की एंट्री नहीं होगी। हालांकि इस बारे शो के निर्माता की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। शो में कॉमनर्स की एंट्री नहीं होने की वजह पिछले साल शो फ्लॉप होना बताया जा रहा है। बिग बॉस तमिल सीजन 3 Starting Date

बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

  1. जरीन खान (एक्ट्रेस)
  2. चंकी पांडे (एक्टर)
  3. राजपाल यादव (बॉलीवुड एक्टर)
  4. वरीना हुसैन (मॉडल और एक्ट्रेस)
  5. अंकिता लोखंडे (एक्ट्रेस)
  6. देवोलीना भट्टाचार्जी (टीवी स्टार)
  7. राकेश वशिष्ठ (टीवी एक्टर)
  8. महिका शर्मा (एक्ट्रेस)
  9. डैनी डी (मेल पोर्न स्टार)
  10. जीत (बंगाली सुपरस्टार)
  11. चिराग पासवान (राजनेता, एक्टर)
  12. विजेंद्र सिंह (बॉक्सर, एक्टर)
  13. रोहित खंडेलवाल (मॉडल)
  14. हिमांशु कोहली (मॉडल, एक्टर)
  15. महिमा चौधरी (एक्ट्रेस)
  16. फाजिलपुरिया राहुल यादव (सिंगर)
  17. फैजी बू (मेकअप आर्टिस्ट)
  18. सिद्धार्थ शुक्ला (एक्टर)
  19. महाक्षय चक्रवर्ती (एक्टर, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे)
  20. दयानंद शेट्टी (CID एक्टर)
  21. रितु बेरी (फैशन डिजाइनर)
  22. सोनल चौहन (सिंगर मॉडल)
  23. मेघना मलिक (टीवी स्टार)

बीबी 13 के कंटेस्टेंट को लेकर कई चर्चाएं चल रही है। ऐसी खबर है की इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान भी नजर आ सकती है। बता दें की जरीन ने सलमान खान के साथ ही अपनी पहली फिल्म की थी। साल 2010 में आई फिल्म ‘वीर’ से जरीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्मों जरीन का जादू नहीं सका, यही वजह है की वह फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री से दूर है। इस बारे शो के मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

जाने कौन करेगा #BB13 होस्ट

बिग बॉस 13 कब से शुरू होगा? इस सवाल का जवाब अब आपको मिल गया होगा। लेकिन अभी भी इस शो से जुड़ी कई जानकारी है जो अभी सामने आनी बाकि है। जिसके बारे में आप इस साइट पर पढ़ सकते है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles