Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

सुपर डांसर सीजन 3 विजेता का नाम Winner Name, कौन जीतेगा सुपर डांसर Grand Finale 2019

$
0
0

सुपर डांसर सीजन 3 विजेता का नाम Winner Name, कौन जीतेगा सुपर डांसर Grand Finale 2019 :- सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर के सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले जल्द ही आयोजित होने वाला है। सुपर डांसर सीजन 3 के फाइनलिस्ट के नाम सामने आने के बाद अब सुपर डांसर 3 का विजेता कौन होगा? इसको लेकर लोगों के बीच चर्चाएं शुरू हो चुकी है। सुपर डांसर 3 का विनर कौन होगा? इसका जवाब तो सुपर डांसर 3 के ग्रैंड फिनाले के दिन हो होगा? सुपर डांसर का यह तीसरा सीजन है। इससे पहले सोनी टेलीविज़न पर इसके दो सीजन टेलीकास्ट हो चुके है। जिसके दर्शकों ने काफी पसंद किया था। सुपर डांसर 3 ग्रैंड फिनाले, विनर, ट्रॉफी, प्राइस मनी से जुड़ी खबर नीचे पढ़े-

कौन जीतेगा सुपर डांसर 3

डांस के इस शो के दोनों ही सीजन की तरह ही तीसरा सीजन भी बड़ा ही रोमांचक रहा है। इस शो रणजीत ठाकुर प्रोड्यूस कर रहे है। सुपर डांसर के पहले सीजन को दित्य भांडे ने जीता था तो वही दूसरे सीजन की ट्रॉफी बिशाल शर्मा ने अपने नाम की थी। अब सुपर डांसर 3 के विजेता के नाम की घोषणा होने का सभी लोगों को इंतजार है जो जल्द ही शो के ग्रैंड फिनाले शो में होगा। सोनी टेलीविज़न पर शनिवार और रविवार को 8 बजे प्रसारित होने वाले इस शो को डांस के दीवाने बड़ी उत्साह से देखते है।

सुपर डांसर 2 विजेता: बिशाल शर्मा

सुपर डांसर 1 विजेता: दित्य भांडे

सुपर डांसर सीजन 3 विजेता का नाम

सुपर डांसर सीजन 1 बड़े ही अच्छा था। इस शो में कंटेस्टेंट ने अपने टैलेंट से लोगों का खूब मनोरंजन किया। दित्य भांडे इस शो की विजेता बनी थी।

इस शो को जीतने के बाद उन्होंने चाइल्ड आर्टिस के तोर पर तमिल मूवी लक्ष्मी में काम किया। इस मूवी के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस का अवार्ड भी मिला।

सुपर डांसर सीजन 3 ग्रांड फिनाले 2019

सुपर डांसर सीजन 1 में भाग लेने वाले बिशाल टॉप 16 में जगह बनाने में असफल रहे थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सीजन 2 में भाग लिया और उन्होंने इस सीजन में अपनी प्रतिभा के दम पर दर्शकों का दिल जीता। बिशाल सुपर डांसर 2 के विनर भी बने।

सुपर डांसर 3 Top Super 5 Finalist

तेजस वर्मा


अक्षित भंडारी


जय चौहान


रुपसा


सक्षम

आपके हिसाब से सुपर डांसर 3 का विनर कौन होगा? हमें कमेंट करके बताएं। इस शो से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ।

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles