Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

विक्की कौशल की ‘भूत’फिल्म फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज! देखे Images फोटोज

$
0
0

विक्की कौशल की ‘भूत’ फिल्म फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज! देखे Images फोटोज :- बीते कुछ समय से ही एक्टर विक्की कौशल के हॉरर फिल्म में नजर आने की खबर चल रही थी। अब विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर स्टारर मूवी ‘भूत’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म को भानू प्रताप सिंह निर्देशित करेंगे। शशांक खेतान और करण जौहर साथ में प्रोड्यूस करेंगे। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मूवी का पोस्टर और फिल्म का टाइटल शेयर किया।

सोशल मीडिया पर करण जौहर ने इस मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- पेश है # भूत: पार्ट वन – द हॉन्टेड शिप! मताधिकार में पहली, Bps_91 द्वारा निर्देशित सबसे अधिक प्रतिभाशाली @ vickykaushal09 अभिनीत। 15 नवंबर, 2019।

भूत’ फिल्म फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज

करण जौहर ने इस नई फिल्म का पोस्टर जारी करने के साथ ही उन्होंने पर से पर्दा उठा दिया है। ऐसा पहली बार होगा जब अभिनेता विक्की कौशल हॉरर मूवी में काम करते हुए दिखेंगे। बात करें इस फलम की कहानी की तो यह सत्य घटना पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी मुंबई के हॉन्टेड शिप पर बेस्ड है। इस मूवी के साथ विक्की कौशल पहले बार भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। हालांकि इस फिल्म के मेकर्स इ भूमि के नाम को लेकर कोई आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। फिल्म भूत के फर्स्ट पोस्टर को गौर से देखने पर आपको विक्की कौशल का नया अवतार भी देखने को मिलेगा।

फिल्म बहुत के साथ विक्की कौशल भूल भुलैया के सीक्वेल में भी नजर आ सकते है। इस फिल्म म वह लीड में रोल में नजर आएँगे। यही नहीं विक्की ने करण जौहर की फिल्म ‘तख़्त’ बी साइन की है। इसके साथ ही वह उधम सिंह की बायोपिक मूवी में भी नजर आएँगे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles