Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

देखे वीडियो! संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘मलाल’का पहला गाना ‘Aila Re’हुआ रिलीज

$
0
0

देखे वीडियो! संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘मलाल’ का पहला गाना ‘Aila Re’ हुआ रिलीज :- संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘मलाल’ सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए रेडी है। बता दें की यह फिल्म एक हफ्ते पहले रिलीज़ होनी थी लेकिन किसी वजह से इस फिल्म के रिलीज़ में एक हफ्ते के देरी हुई। इस फिल्म से संजय लीला भंसाली अपनी भांजी को बतौर एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च कर रहे है। संजय की भांजी का नाम शर्मिन सहगल है जो इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएँगी। इस फिल्म में हीरो की भूमिका में शहर एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी होंगे। बता मिजान की यह डेब्यू मूवी है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही लॉन्च किया जा चूका है जो दर्शकों को काफी पसंद आया था।

इस फिल्म का ट्रेलर इसलिए भी जबरदस्त है क्योंकि दर्शक जब सिनेमाघरों में जाने से पहले मूवी के बारे में जानना चाहते है को इसमें मौजूद है। मसलन, एक प्यारी से लव स्टोरी, दमदार डायलॉग्स, खूबसूरत लोकेशन, फिल्म के गाने जो दर्शकों को उनकी सपनों की दुनिया में ले जाते है। फिल्म के ट्रेलर से यह बात तो साफ है की यह एक लव स्टोरी वाली फिल्म है। जिसकी शुरुआत नफरत से होती है और आखिर में यह नफरत प्यार में बदल जाती है। भंसाली की भांजी को विश करने के लिए सलमान खान ने शेयर की पुरानी फोटो, तो उठे सवाल- क्या ऐश्वर्या राय की फोटो की है क्रॉप!

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘मलाल’ का पहला गाना हुआ रिलीज

संजय लीला भंसाली की पिछली सभी फिल्मों की तरह इस फिल्म में प्यार को पाने के लिए काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो इसको लेकर दर्शकों का कैफ सकारात्म रिस्पॉन्स रहा है। फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म का एक गाना रिलीज़ किया है जो उम्मीद है की दर्शकों को पसंद आएगा।

इस गाने के बोल प्रशांत इंगोले ने लिखे है जबकि खुद संजय लीला भंसाली ने ऐसे संगीत दिया है। इस गाने में विशाल डडलानी ने अपनी आवाज दी है, जबकि रैप श्रेयास पुरानिक ने किया है। इस गाने का कोरियोग्राफ किया है गणेश आचार्य ने, जो इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्मों में- रामलीला का ‘ततर-ततर’, बाजीराव का – ‘मल्हारी’ और पद्मावत का गाना ‘खली-बली’ को कोरियोग्राफ कर चुके हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles