बिग्ग बॉस 11 का आज शनिवार का एपिसोड कलर्स चेनल पर शुरू हो चुका है| अगर आप बिग्ग बॉस के शो को देखते है तो किसी न किसी कंटेस्टेंट को जितने के बारे के तो सोच ही रहे होंगे, और आप उसे किसी भी कीमत पर उसे जितने की कोशिश कर रहे होंगे| आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए वोट ऑनलाइन वोट वोट कर सकते है| इसके अलावा आपके पास को ओर रास्ता नहीं है|
बिग्ग बॉस 11 लाइव वोटिंग
तो चलिए हम आपको बताते है की आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को कैसे और कहां से वोट कर सकते है| बता दें की आप बिग्ग बॉस के किसी भी कंटेस्टेंट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से वोट कर सकते है| आप ऑनलाइन वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते है| अगर आप ऑफलाइन वोट करना चाहते है तो मैसेज करके वोट कर सकते है| अब जानते है की कैसे और कहा करना है वोट?
हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच एक गाने की प्रतियोगिता चल रही है| जिसके लिए दोनों ही प्रतियोगियों के लिए दर्शक लाइव वोटिंग में हिस्सा ले सकते है|
हिना खान को 65 प्रतिशत वोट मिले है|
अब शिल्पा खान की बारी है, देखते शिल्पा को कितने वोट मिलेगे|
शिल्पा शिने को 77 प्रतिशत वोट मिले है|
शिल्पा ने हिना खान को हरा कर इस गाने की प्रतियोगिता को जीता
- अर्शी खान हुई घर से बाहर|
- प्रियांक शर्मा को 67 प्रतिशत वोट मिले है|
- अब कुछ ही समय में विकास गुप्ता के लिए लाइव वोट किए जाएंगे|
- विकास गुप्ता को 71 प्रतिशत वोट मिले है|
Exclusive! This weekend Live voting will happen and contestant who gets maximum votes will directly go to semifinale week!
Be Readypic.twitter.com/xo4ykVZoCm
— The Khabri (@BiggBossNewz) December 21, 2017
बिग्ग बॉस 11 सेमी फाइनलिस्ट नाम लिस्ट
अगर आप ऑनलाइन वोट करना चाहते है तो www.voot.com पर पहुंचे| पेज के खुलने के बाद नीचे स्क्रॉल करे और कंटेस्टेंट के बैनर पर वोट करे| बैनर पर फोटो लगी होगी और वोट नाउ का बटन को दबाएँ| वोट नाउ के बटन पर क्लिक होने के बाद फेसबुक या जीमेल के साथ लॉगिन करने का विकल्प आएगा| वोट करने के लिए आपके पास जीमेल या फेसबुक अकाउंट का होना जरुरी है| जब आप फेसबुक या जीमेल के जरिए लॉगिन करेंगे तो आपके सामने कंटेस्टेंट्स की फोटो के साथ लिस्ट आ दिखेगी। अब आप कंटेस्टेंट को वोट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े- टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बिग्ग बॉस लाइव वोटिंग में भाग लेने के लिए Voot ऐप इंस्टॉल करे| अपनी फेसबुक या जीमेल आईडी से लॉगिन करे| Voot वाले ऑप्शन को खोले| आपको होमपेज पर बिग्ग बॉस ११ के कंटेस्टेंट को वोट करने के लिए एक बैनर दिखेगा| उसपर क्लिक करे| क्लिक करने के बाद वोट नाउ का बटन मिलेगा| इस बटन को दबाए| बटन को दबाने के बाद आपको कंटेस्टेंट की फोटो के साथ एक लिस्ट मिलेगी| जिस प्रतियोगी को वोट करना है उसपर क्लिक कर जमा करे| वोट करने के बाद आपको Thanks For Voting का मैसेज आएगा|
अगर आप बिग्ग बॉस 11 की लाइव वोटिंग में ऑफलाइन हिस्सा लेना चाहते है तो अपने मोबाइल से मैसेज लिख कर भेजे| फोन से वोट करने के लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर जिस कंटेस्टेंट के लिए वोट करना है उसका कोड लिखे| इस मैसेज को 56882 पर सेंड करे| इसके लिए आपको पप्रति मैसेज के लिए 3 रुपए चार्ज देना होगा|