Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

बिग्ग बॉस 11 लाइव वोटिंग, हिना खान को मिले 65 तथा शिल्पा को मिले 77 प्रतिशत वोट

$
0
0

बिग्ग बॉस 11 का आज शनिवार का एपिसोड कलर्स चेनल पर शुरू हो चुका है| अगर आप बिग्ग बॉस के शो को देखते है तो किसी न किसी कंटेस्टेंट को जितने के बारे के तो सोच ही रहे होंगे, और आप उसे किसी भी कीमत पर उसे जितने की कोशिश कर रहे होंगे| आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए वोट ऑनलाइन वोट वोट कर सकते है| इसके अलावा आपके पास को ओर रास्ता नहीं है|

बिग्ग बॉस 11 लाइव वोटिंग जारी है, जाने कौन है सेमी फाइनलिस्ट?

बिग्ग बॉस 11 लाइव वोटिंग

तो चलिए हम आपको बताते है की आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को कैसे और कहां से वोट कर सकते है| बता दें की आप बिग्ग बॉस के किसी भी कंटेस्टेंट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से वोट कर सकते है| आप ऑनलाइन वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते है| अगर आप ऑफलाइन वोट करना चाहते है तो मैसेज करके वोट कर सकते है| अब जानते है की कैसे और कहा करना है वोट?

हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच एक गाने की प्रतियोगिता चल रही है| जिसके लिए दोनों ही प्रतियोगियों के लिए दर्शक लाइव वोटिंग में हिस्सा ले सकते है|

हिना खान को 65 प्रतिशत वोट मिले है|

अब शिल्पा खान की बारी है, देखते शिल्पा को कितने वोट मिलेगे|

शिल्पा शिने को 77 प्रतिशत वोट मिले है|

शिल्पा ने हिना खान को हरा कर इस गाने की प्रतियोगिता को जीता

  • अर्शी खान हुई घर से बाहर|
  • प्रियांक शर्मा को 67 प्रतिशत वोट मिले है|
  • अब कुछ ही समय में विकास गुप्ता के लिए लाइव वोट किए जाएंगे|
  • विकास गुप्ता को 71 प्रतिशत वोट मिले है|

बिग्ग बॉस 11 सेमी फाइनलिस्ट नाम लिस्ट

अगर आप ऑनलाइन वोट करना चाहते है तो www.voot.com पर पहुंचे| पेज के खुलने के बाद नीचे स्क्रॉल करे और कंटेस्टेंट के बैनर पर वोट करे| बैनर पर फोटो लगी होगी और वोट नाउ का बटन को दबाएँ| वोट नाउ के बटन पर क्लिक होने के बाद फेसबुक या जीमेल के साथ लॉगिन करने का विकल्प आएगा| वोट करने के लिए आपके पास जीमेल या फेसबुक अकाउंट का होना जरुरी है| जब आप फेसबुक या जीमेल के जरिए लॉगिन करेंगे तो आपके सामने कंटेस्टेंट्स की फोटो के साथ लिस्ट आ दिखेगी। अब आप कंटेस्टेंट को वोट कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मास्टरपीस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बिग्ग बॉस लाइव वोटिंग में भाग लेने के लिए Voot ऐप इंस्टॉल करे| अपनी फेसबुक या जीमेल आईडी से लॉगिन करे| Voot वाले ऑप्शन को खोले| आपको होमपेज पर बिग्ग बॉस ११ के कंटेस्टेंट को वोट करने के लिए एक बैनर दिखेगा| उसपर क्लिक करे| क्लिक करने के बाद वोट नाउ का बटन मिलेगा| इस बटन को दबाए| बटन को दबाने के बाद आपको कंटेस्टेंट की फोटो के साथ एक लिस्ट मिलेगी| जिस प्रतियोगी को वोट करना है उसपर क्लिक कर जमा करे| वोट करने के बाद आपको Thanks For Voting का मैसेज आएगा|

अगर आप बिग्ग बॉस 11 की लाइव वोटिंग में ऑफलाइन हिस्सा लेना चाहते है तो अपने मोबाइल से मैसेज लिख कर भेजे| फोन से वोट करने के लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर जिस कंटेस्टेंट के लिए वोट करना है उसका कोड लिखे| इस मैसेज को 56882 पर सेंड करे| इसके लिए आपको पप्रति मैसेज के लिए 3 रुपए चार्ज देना होगा|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles