Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी वेडिंग फोटो, वीडियो देखे यहाँ-

$
0
0

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी वेडिंग फोटो, वीडियो देखे यहाँ- बिग बॉस सीजन 9 के विजेता प्रिंस नरूला और इसी सीजन की कंटेस्टेंट युविका चौधरी कल शुक्रवार को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए| इस प्रेमी जोड़े की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से बड़ी धूम-धाम से हुई| शादी के सभी समारोह सपनों की नगरी मुंबई में आयोजित हुए| इस जोड़ी का मेहंदी समारोह चंडीगढ़ में स्थित घर में हुआ| इस समय सोशल मीडिया पर प्रेस नरूला और युविका चौधरी की शादी की फोटो रो वीडियो खूब शेयर की जा रही है| यहाँ देखे प्रिंस नरूला और युविका चौधरी वेडिंग वीडियो एंड फोटो-

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी वेडिंग फोटो, वीडियो देखे यहाँ-

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी वेडिंग फोटो

युविका ने अपनी शादी में मेहरून और गोल्डन रंग का लहंगा पहना था, इस ड्रेस में युविका काफी सुन्दर लग रही थी| जबकि दूल्हे राजा यानि की प्रिंस नरूला ने सफ़ेद और गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी हुई थी| इस ड्रेस में प्रिंस काफी जच रहे थे| शादी के समारोह में बिग बॉस और रोडीज के कई एक्स कंटेस्टेंट शरीक हुए| वहीं, बी टाउन से तब्बू, सोहेल खान और सुनील शेट्टी पहुंचे थे। इसके अलावा नेहा धूपिया और क्रिकेटर इरफान पठान भी शामिल हुए थे।

रोडीज के शो को होस्ट कर रहे अभिनेता रणविजय भी शादी समारोह में शामिल हुए| युविका ने मेहंदी समारोह में हरे रंग का लहंगा-चोली पहना था जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थी| बता दें की प्रिंस नरूला बिग बॉस, रोडीज और अल्टीमेट रोडीज का ख़िताब जीत चुके है|

 

 

View this post on Instagram

 

Pheras… 😀 #privika #yuvikachaudhary #princenarula @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

 

View this post on Instagram

 

Meet the press at 230 am 😎🔥#princenarula #yuvikachaudhary #privika @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

 

 

View this post on Instagram

 

#tabu at #privika wedding #yuvikachaudhary #princenarula. In @abujanisandeepkhosla @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

 

 

View this post on Instagram

 

Party has just started 😍😍😍 ❤❤💘 #privika #yuvikachaudhary #princenarula @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


प्रिंस नरूला अपनी प्रेमिका युविका चौधरी को बीते 3 साल से डेट कर रहे थे| अब यह जोड़ी शादी के पवित्र बंधन में बंध गई| प्रिंस नरूला ने युविका को बिग बॉस के घर में रहते हुए ही एक अलग ही अंदाज में प्रपोज कर सभी को हैरान कर दिया था| उन्होंने युविका को परांठे को दिल के शेप में बनाकर प्रपोज किया| प्रिंस ने युविका को दिल वाले परांठे और गुलाब के फूल के साथ प्रपोज किया| अब ये कपल शादी के बंधन में बंध गया है|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles