हैप्पी फिर भाग जाएगी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले दिन कुछ खास नहीं कमा सकी फिल्म: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी 24 अगस्त को भारत समेत विदेशों में रिलीज़ हो गई| फिल्म के रिलीज़ होने के बाद सभी की नगाहे फिल्म की पहले दिन यानि की ओपनिंग डे की कमाई पर टिक्की है| मीडिया न्यूज़ की माने तो हैप्पी फिर भाग जाएगी बॉक्स ऑफिस कलय डे 1 कुछ ज्यादा खास नई रहा| एक मीडिया की खबरों के मुताबिक हैप्पी फिर भाग जाएगी का फर्स्ट डे कलेक्शन 5 करोड़ बताया जा रहा है| सोनाक्षी की फिल्मों के हिसाब से देखा जाए तो उनकी अब तक फिल्मों की पहले दिन कमाई में हैप्पी फिर भाग जाएगी ने अच्छा बिज़नेस किया है| ईएसएस पहले उनकी फिल्म अकीरा ने 4.80 करोड़ रुपए की कमाई की थी और अब इस फिल्म ने सोनाक्षी की उम्मीदे जगा दी है| हैप्पी फिर भाग जाएगी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट नीचे देखे-
हैप्पी फिर भाग जाएगी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपको बता दें की हैप्पी फिर भाग जाएगी को ट्रेड एनालिस्ट की तरफ से कुछ खास रिव्यु और रेटिंग नहीं मिली है| फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अज़ीज़ सलाह भी दी गयी है की यह जरुरी नहीं है सफल फिल्मों के सीक्वेल बनान जरुरी है| सोनाक्षी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा धमाका नहीं कर सकी| फिल्म की कमाई शनिवार और रविवार को बढ़ने की उम्मीद है|
Happy Phirr Bhag Jayegi Box Office Collection Day 1
हैप्पी फिर भाग जाएगी पहले दिन की कमाई
सोनाक्षी ने अब तक सलमान, अजयम अक्षय जैसे बड़े स्टार के साथ काम किया था, इस बार वह सोलो में पर्दे पर नजर आ रही है| सोलो में सोनाक्षी को ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है| सोनाक्षी को सोलो में कामयाब होने के लिए अच्छी स्टोरी की जरुरत है| जिसकी उन्हें अभी अपनी तलाश जारी रखनी होगी|
Happy Phirr Bhag Jayegi 1st Day Collection
#HappyPhirrBhagJayegi has a slow start on Day 1… Fared better in North… Needs to witness substantial growth over the weekend + maintain a strong trend on weekdays to leave a mark… Fri ₹ 2.70 cr. India biz… First part had collected ₹ 2.32 cr on Day 1.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 25, 2018
सत्यमेव जयते बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह ज्यादा खास नहीं है| यह एक कॉमेडी फिल्म है और इसकी पटकथा और संवाद अच्छे है| फिल्म में कई ऐसी पंच लाइन है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे| फिल्म की के बजट की बात करें तो यह 25 करोड़ रूपये है जो फिल्म दो हफ्ते में कवर कर सकती है|