Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Sui Dhaga Trailer Video: ‘सुई धागा’के ट्रेलर में पीएम मोदी के मेक इन इंडिया दिखी झलक

$
0
0

Sui Dhaga Trailer Video: ‘सुई धागा’ के ट्रेलर में पीएम मोदी के मेक इन इंडिया दिखी झलक बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म ‘सुई धागा’ का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है| फिल्म के ट्रेलर से साफ है की यह फिम आम आदमी के जीवन पर आधारित है जिनका जीवन सिलाई- बुनाई के काम पर निर्भर है| इस फिल्म में अभिनेता वरुण धवन मौजी का किरदार निभा रहे है तो वही अभिनेत्री अनुष्का शर्मा वरुण की पत्नी ममता के रोल में नजर आएँगी| सुई धागा मूवी के ट्रेलर वीडियो में वरुण को एक मौज-मस्ती में जीने वाले व्यक्ति के किरदार में दिखाया गया है| अनुष्का शर्मा को फिल्म में एक घरेलू महिला के रूप में दिखाया गया है| तो चलिए अब देखते है सुई धागा का ट्रेलर|

Sui Dhaga Trailer Video: 'सुई धागा' के ट्रेलर में पीएम मोदी के मेक इन इंडिया दिखी झलक

‘सुई धागा’ ट्रेलर

वरुण और अनुष्का स्टारर फिल्म सुई धागा सितम्बर महीने के आखिर में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगी| फिल्म के ट्रेलर से तो ऐसा लग रहा है की फिल्म कमाई के कई नए कीर्तिमान बना सकती है| फिल्म के ट्रेलर वीडियो में एक सीन में वरुण को शादी में लोगों के मनोरंजन करने के लिए कुत्ता बना हुआ दिखाया गया है| जहां पर उसकी काफी बेइज्जती भी की जाती है जिसके बाद ममता यानि की अनुष्का शर्मा रोने लगती है और वरुण को खूब खरी-खोटी सुनाती है|

यह फिल्म यशराज बैनर तले बनी है जिसके निर्माता मनीष शर्मा है| फिल्म की पटकथा की मनीष ने ही लिखी है| फिल्म की कहानी महात्मा गाँधी के सिद्धांतो पर आधारित है| इस मूवी में पीएम मोदी के अभियान मेक इन इंडिया भी झलक दिखाई गई है|

फिल्म सुई धागा का ट्रेलर काफी जबरदस्त है और अब फिल्म के रिलीज़ होने का इंतजार है| दर्शकों के द्वारा फिल्म के ट्रेलर वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है| एक सीधी-साधी मूवी होने की वजह से उम्मीद है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने में सफल होगी|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles