नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Bigg Boss 16 House के बारे में, हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस का घर सुर्खियों का विषय बना हुआ है, बिग बॉस सीजन 16 के घर की कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी है, जो आज हम आपके साथ साझा करने वाले है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस 16 1 अक्टूबर 2022 से यानी आज से शुरू होने जा रहा है, पिछले साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान शो के होस्ट होने वाले है।
Bigg Boss 16 House Theme & Photos
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी जो तस्वीरें बिग बॉस सीजन 16 के घर की सामने आई है, उसमें नए घर का बाहर का एरिया नजर आ रहा है और ऊपर की साइड शो का नाम लिखा हुआ एक बैनर लगा हुआ है। तो चली बिना समय बर्बाद करें तस्वीरें देखते हैं और जानते हैं।
बिग बॉस 16 के घर की थीम क्या होगी, घर की तस्वीरें हुई लिक!
बिग बॉस सीजन 16 के घर की जो तस्वीर अभी सामने आई है, उसमे पहली तस्वीर लिविंग एरिया की है, और दूसरी तस्वीर डाइनिंग टेबल की है । जिसे देखने के बाद तो ऐसा प्रतीत होता है कि इस बार बिग बॉस सीजन 16 की थीम सर्कस से जुड़ी हुई होने वाली है कार्निवल के टेंट जैसा घर त्यार किया गया है।
लिविंग एरिया
तीसरी तस्वीर जो घर के सामने आई है वो लिविंग एरिया का वह हिस्सा है जहां टीवी लगा हुआ है और जहां से हर साल कंटेस्टेंट सलमान खान से बातचीत करते हैं, इस एरिया को भी सर्कस का लुक दिया गया है। जोकि काफी रोमांचक और आकर्षक हैं।
बाथरूम
चौथी तस्वीरे बिग बॉस के घर के बाथरूम की है जिसमें देखने को मिलता है लाल रंग पर्दा और बीच में एक बाथ टब है जो की सफेद रंग का है, घरवाले इसे कब इस्तेमाल कर पाएंगे? यह तो हमें और आपको शो के देखने के बाद ही पता चल पाएगा।
बेडरूम
छठी तस्वीर जो बिग बॉस के घर से सामने आई है उसमें दिखा जा सकते हैं किन गोल बिस्तर वाला था रंगीन कमरा बेडरूम लग रहा है, इस रूम में केवल एक ही बेड दिया गया है और 2-3 सोफे भी दिए गए है।
किचन
सातवी तस्वीर बिग बॉस के घर की किचन की है, जिसे सर्कस का लुक दिया गया और देखने में काफी सुंदर लग रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो बिग बॉस सीजन 16 का घर काफी शानदार है लेकिन शो कितना शानदार होगा या फिर नहीं यह तो हमें आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा आप शो को लेकर कितना उत्साहित है कमेंट करके जरूर बताएं। Bigg Boss season 16 से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
The post Bigg Boss 16 House Theme & Photos | बिग बॉस 16 के घर की थीम क्या होगी, घर की तस्वीरें हुई लिक! first appeared on Dekh News Hindi.