हमे आपको बताने की आवश्यकता नहीं है आप काफी हद तक जानते होंगे कि उल्लू ओरिजिनल ऐप एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जिस पर आपको ज्यादातर वेब सीरीज रोमांटिक, ड्रामा, कॉमेडी देखने को मिलती है और उनका अधिकतर यूजर इसी प्रकार की वेब सीरीज़ देखना पसंद करता है। वही Users को भी लेटेस्ट सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार रहता है इसी जरूरत के मद्देनजर रखते हुए ‘सिस्कियां सीज़न 2 पलंग तोड़ उल्लू सीरीज ‘ लाया गया है, जिसे काफी पसंद किया गया था, और लंबे इंतज़ार के बाद इसका सीज़न 2 लाया गया है अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की इस सीज़न को कितना पसंद किया जाता है।

Cast & Role

सीरीज़ में आपको हीरल रदडिया, तारकेश चौहान, नूर मालाबिका, शिवकांत लखन पाली, सोहेल शेखो, राजेश यादव मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले है, इसके अलावा भी कई अन्य कलाकारों को सीरीज़ में लाया गया है, जिनका नाम अभी सामने नहीं आया है। रोल की बात करे तो इसमें आपको एक मैरी (नर्स), ससुर जी, बहू (रेणु), पति, छोटू, अनिल यह सभी आपको देखने को मिलने वाले है।

Watch Khoon Bhari Maang Part 2 Ullu Web Series 2022 | कैसे सभी एपिसोड ऑनलाइन फ्री में देखे? जाने कास्ट और कहानी?

Siskiyaan S-2 Ullu Web Series Story

Siskiyaan Season-2 Palang Tod Ullu Web Series की कहानी की बात करे तो सीज़न 1 की तरह ही कहानी देखने को मिलने वाली है, लेकिन कुछ बदलाव किये गए है जो आपको सीरीज़ देखने के बाद पता चल पायेगा जो कुछ ट्रेलर में दिखाया गया है उसके उसके एक बुजर्क व्यक्ति है जो अपने काम करने में लाचार है, जिसके लिए एक नर्स रखी गई है पहले उस नर्स पर बुजर्क का दिल आता है और फिर उसके बेटे का और यह सब चलता रहता है, एक दिन उसकी पत्नी को पता चल जाता है और फिर वह भी इसी प्रकार घर के नौकर से दोस्ती करती है। अब आगे क्या कुछ होने वाले है यह तो हमे और आपको 2 सितंबर 2022 को जानने को मिलने वाला है, उल्लू एप पर वेब सीरीज देखनी होगी।

How To Watch Online for Free?

अगर आप Siskiyaan Palang Tod Ullu Web Series का पहला और दूसरा सीज़न देखना चाहते हैं? तो आपको उल्लू ओरिजिनल एप का सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा, जो 3 दिनों से लेकर 1 साल तक का होता है, आप अपनी सिस्कियां अनुसार सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद सकते हैं। अगर आप फ्री में देखना चाहते हैं तो आप एमएक्सप्लेयर पर भी देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। लेटेस्ट वेब सीरीज की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे