Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

The Kapil Sharma Show’s New Season Show Release Date & Time |कपिल शर्मा शो में कौन कलाकार दिखेगा और कौन नहीं ?

$
0
0

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं The Kapil Sharma Show’s New Season के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर वापसी करने जा रहा है। जिसमें कपिल शर्मा के अलावा कई कॉमेडियन कलाकार देखने को मिलने वाले हैं। द कपिल शर्मा न्यू सीजन का एक प्रोमो भी रिलीज किया गया है, जिसमे देखा सकता है की कपिल शर्मा हॉस्पिटल में एडमिट है और वह अपनी याददाश्त भूल चुके हैं।

Liger Star Cast Fees Details in Hindi | लाइगर फिल्म के लिए विजय देवरकोंडा ने लिए इतने करोड़, जाने सबकी फीस!

The Kapil Sharma Show’s New Season Show Release Date & Time Channel Name, Cast Name, Crew Members, Judge Name, Promo More Details in Hindi | कपिल शर्मा शो में कौन कलाकार दिखेगा और कौन नहीं ?

कपिल शर्मा शो में कौन कलाकार दिखेगा और कौन नहीं ?

कीकू शारदा गुड़िया के रूप में और चंदन प्रभाकर बतौर चंदू नजर आते हैं हालांकि कपिल, सुमोना को देखकर कहते हैं ये बहन जी कौन है। इसके बाद सभी कहते हैं कि यह तुम्हारी बीवी है। इसी दौरान एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े की एंट्री होती है और कपिल उसकी स्कूटी का नंबर बताते हैं अपन दोनों एक दूसरे के गले लग जाते हैं। कपिल के फैंस को यह प्रोमो काफी पसंद आ रहा है, अब आपके मन में सवाल जरूर आ रहा होगा की कब आप नए सीज़न को देख सकेंगे ?

The Kapil Sharma Show’s New Season Show Release Date & Time Channel

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि द कपिल शर्मा का न्यू सीजन 10 सितंबर 2022 रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर देखने को मिलने वाला है, जिसका दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। लेकिन आपको बता दें कि इस सीजन में आपको कृष्णा अभिषेक नहीं देखने को मिलने वाले। जब लोगों को पता चला है कि कृष्णा शो में नहीं देखने को मिलने वाले, तो काफी लोगो निराश हुए कुछ लोग यह भी आशंका लगाए बैठे थे कि सुनील ग्रोवर इस सीजन में देखने को मिल सकते हैं लेकिन वह भी नहीं देखने को मिलने वाले।

कपिल शर्मा के लिए है यह सीजन सफल बनाना काफी चुनौती भरा होने वाला है, क्योंकि इस सीजन में में कई नए चेहरे देखने को मिलने वाले हैं लोगों को यह नए चेहरे पसंद आएंगे या फिर नहीं यह तो हमे आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा। आपको क्या लगता है ? कमेंट करके जरूर बताएं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई ताजा खबर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

The post The Kapil Sharma Show’s New Season Show Release Date & Time | कपिल शर्मा शो में कौन कलाकार दिखेगा और कौन नहीं ? first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles