Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Why is #BoycottFlipKart Trending on Social Media |सुशांत सिंह राजपूत (SSR) को डिप्रेशन का मरीज बताकर बेच रही टी-शर्ट फ्लिपकार्ट

$
0
0

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं आखिरकार सोशल मीडिया पर #BoycottFlipKart क्यों ट्रेंड हो रहा है ? इस हरकत के पीछे किसका हाथ है ? और भी कई सवालों के जवाब आज हम जानने वाले है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर एक टी-शर्ट ने ट्विटर पर लोगों के बीच गुस्सा पैदा कर दिया है। इस टीशर्ट में ऐसा क्या है तो आपको बता दे की एक सफेद टी-शर्ट बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की तस्वीर पोस्ट कर लिखा गया है कि ‘डिप्रेशन इज लाइक ड्रॉइंग’। इसके सामने आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक फ्लिपकार्ट की आलोचना कर रहे हैं, और उसका बहिष्कार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि दिवंगत अभिनेता  सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन के रोगी नहीं थे, बल्कि उन्हें ‘बॉलीवुड माफिया’ ने मार दिया था।

Sidharth Shukla Bigg Boss Dialogues in Hindi &; English | सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस डायलॉग हिंदी में

Why is #BoycottFlipKart Trending on Social Media | Flipkart selling T-shirts claiming Sushant Singh Rajput (SSR) as a patient of depression | डिप्रेशन का मरीज बताकर बेच रही टी-शर्ट फ्लिपकार्ट
Why is #BoycottFlipKart Trending on Social Media

Why is #BoycottFlipKart Trending on Social Media

सुशांत सिंह राजपूत के कई प्रशंसकों ने फ्लिपकार्ट पर शिकायतें दर्ज कराई है, एक twitterati @imrudrabha ने भ्रामक उद्धरण के साथ टी-शर्ट बेचने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ नोटिस भी दिया।  वह अपने ट्वीट में लिखते है “मैं एक आम और जिम्मेदार नागरिक के रूप में आज रात (मृतक को बदनाम करने वाली सामग्री को मंजूरी देने के लिए) @Flipkart को नोटिस दूंगा। BW ने SSR ड्रीमप्रोजेक्ट्स TL प्रतिभागियों को मार डाला।”

सुशांत सिंह राजपूत (SSR) को डिप्रेशन का मरीज बताकर बेच रही टी-शर्ट फ्लिपकार्ट

एक दूसरी यूज़र लिखा  “देश अभी तक सुशांत की मौत के सदमे से बाहर नहीं निकला है। हम न्याय के लिए आवाज उठाते रहेंगे। फ्लिपकार्ट को इस जघन्य कृत्य पर शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी।” #BoycottFlipkart” अब आप समझ गए होंगे कि आखिरकार ट्विटर पर #BoycottFlipKart क्यों ट्रेंड कर रहा है।

जैसा कि आप सभी को मालूम है सुशांत सिंह राजपूत का केस अभी कोर्ट में कल रहा है और अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्होंने आत्महत्या की थी। एक बहुत बड़ा तबका यही मानता है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं बल्कि उनका मर्डर किया गया था, और इसका जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री है। SSR को अभी इंसाफ भी नहीं मिला है और इस तरह की हरकते समाज को गलत संदेश देती है। अभी तक इस पर फिलिपकार्ड की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस विवाद पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

The post Why is #BoycottFlipKart Trending on Social Media | सुशांत सिंह राजपूत (SSR) को डिप्रेशन का मरीज बताकर बेच रही टी-शर्ट फ्लिपकार्ट first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles