Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Good Luck Jerry Trailer: जाह्नवी कपूर की फिल्म गुड लक जैरी का ट्रेलर हुआ रिलीज़, जानिए रिलीज़ डेट

$
0
0

नमस्कार दोस्तों, जाह्नवी कपूर की मसालेदार फिल्म पिछले कुछ  दिनों से लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था और इसके पोस्टर और टीज़र रिलीज़ के बाद यह और ज्यादा बढ़ गया था फैंस इसके ट्रेलर और फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन अब फैंस का इंतज़ार ख़त्म हो गया है क्योंकि जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म ‘गुड़ लक जैरी’ (Good Luck Jerry Trailer) फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर करीब 3 मिनट का जिसने एक बार फिर फैंस के दिलो को जीत लिया है, इसके साथ आपको बता दे जाह्नवी कपूर की क्राइम ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जाएगी। इस लेख में फिल्म ‘गुड लक जैरी’ की ओटीटी रिलीज़ डेट और इसके ट्रेलर रिव्यु की बात की जाएगी।

Good Luck Jerry Trailer: Trailer of Jhanvi Kapoor's film Good Luck Jerry released, know the release date, Good Luck Jerry Trailer Review Good Luck Jerry OTT Release Date
Good Luck Jerry Trailer: Good Luck Jerry Trailer Review
Good Luck Jerry OTT Release Date

Good Luck Jerry Trailer: जाह्नवी कपूर की फिल्म गुड लक जैरी का ट्रेलर हुआ रिलीज़

जाह्नवी कपूर की फिल्म गुड़ लक जैरी सिद्धार्थ सेन के निर्देशन में बनाई गई एक क्राइम कॉमेडी फिल्म गुड लक जैरी (Good Luck Jerry Trailer) का ट्रेलर आज यानि गुरुवार को रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म की कहानी एक परेशान परिवार, ड्रग्स माफिया और पुलिस के आस-पास ही घूमती रहती है। जाह्नवी फिल्म में जया  कुमारी यानि जैरी का किरदार में दिखने वाली है, जबकि फिल्म में मिटा वशिष्ठ उनकी माँ की भूमिका में नज़र आ रही है। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है जोकि लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दे यह फिल्म सिनेमाघरों की बज्जे सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जाएगी।

Good Luck Jerry Release Date

फिल्म को लेकर फिल्म मेकर्स की तरफ से बड़ा बयान जारी किया गया है फिल्म गुड लक जैरी सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ (Good Luck Jerry Release Date ) की जाएगी। आपको बता दे जाह्नवी कपूर की क्राइम कॉमेडी फिल्म 29 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ (Good Luck Jerry OTT  Release Date) की जायेगी। इस फिल्म को  सिनेमाघरों में जाकर देखने की बजाय आप घर में बैठकर इसका आनंद ले सकते है।

Good Luck Jerry Trailer: गुड लक जैरी ट्रेलर रिव्यु

फिल्म के ट्रेलर की बात करे तो यह काफी मजेदार देखा जा सकता है। फिल्म में जाह्नवी कपूर जैरी की रोल में नज़र आ रही है। जैरी की माँ को लंग कैंसर हो जाता है जिसके बाद वह पैसे कमाने के चक्कर में ड्रग्स का काम करने वाले लोगो के चंगुल में फंस जाती है। इसके बाद फिल्म जैरी, ड्रग्स माफिया और पुलिस के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चलता है और ऐसी के आस-पास पूरी फिल्म घूमती रहती है।

 

The post Good Luck Jerry Trailer: जाह्नवी कपूर की फिल्म गुड लक जैरी का ट्रेलर हुआ रिलीज़, जानिए रिलीज़ डेट first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles