Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Janhit Mein Jaari OTT Release, Time, Platform Details in Hindi |कब और किस ओटीटी पर रिलीज़ होगी ‘कंडोम कॉमेडी’यहां जाने!

$
0
0

नमस्कार दोस्तों, वर्ष 2022 में फिल्मों के लिए जितना अच्छा साल रहा है उससे भी कई ज्यादा कुछ फिल्मों के लिए बहुत बुरा भी साबित हुआ है। ऐसी ही नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari OTT Release) जो कि पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 3.33 करोड का ही बिजनेस कर पाई। फिल्म इतनी अच्छी होने के बावजूद भी दर्शकों को नहीं जुटा पाई। अभी आ जल्दी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की जाने वाली है। आइए जानते हैं कंडोम कॉमेडी वाली फिल्म जनहित में जारी फिल्म रिलीज डेट (Janhit Mein Jaari OTT Release) और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में।

Major OTT Release Date, Time, OTT Platform Details in Hindi | मेजर संदीप की बॉयोपिक फिल्म मेजर ओटीटी रिलीज़ डेट, जानिए किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगा रिलीज़

Janhit Mein Jaari OTT Release Date, Time, OTT Platform Details in Hindi, Janhit Mein Jaari Movie OTT Release Date, जनहित में जारी फिल्म मेजर ओटीटी रिलीज़ डेट, जानिए किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगा रिलीज़
Janhit Mein Jaari OTT Release Date

Janhit Mein Jaari OTT Release, Time, Platform Details in Hindi

जनहित में जारी फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाई न करने के बाद अब फिल्म के मेकर्स जल्दी ही इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज (Janhit Mein Jaari OTT Release) करने जा रहे हैं। नुसरत भरूचा  की फिल्म जनहित में जारी एक कंडोम कॉमेडी फिल्में। नुसरत फिल्म में कंडोम बेचने वाली सेल गर्ल के के रूप में काम करती है। सिनेमाघरों में अच्छे प्रदर्शन ना करने के बाद फिल्म निर्माताओं ने इसके ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी है। फिल्म जनहित में जारी 15 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की जाएगी।

Janhit Mein Jaari Movie Release Date

नुसरत भरुचा की फिल्म जनहित में जारी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म की पूरी कहानी मनोकामना त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है जोकि नुसरत द्वारा निभाई गई है। फिल्म में मनोकामना त्रिपाठी एक कंडोम सेल्स गर्ल के रूप में काम करती है और सुरक्षित सेक्स पर बातचीत करते हुए नजर आती है। फिल्म में वह मध्य प्रदेश के एक छोटे गांव में कंडोम बेचने के लिए जाती है और वह गांव एक रूढ़िवादी और पिछड़ा हुआ गांव है जहां कंडोम जैसी चीज को अच्छा नहीं माना जाता है । ऐसे रूढ़िवादी समाज में भी नुसरत ने बहुत अच्छे से लोगो को सुरक्षित सेक्स इ बारे में बताया है। जब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होगी तो दर्शको को एक बार जरूर देखना चाहिए। यह फिल्म न केवल मनोरंजन करती है बल्कि अच्छी सीख भी देती है।

Sherdil OTT Release Date, Time, Ott Platform Details | जाने शेर दिल फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर कब होगा?

Janhit Mein Jaari Movie Cast

ड्रीम गर्ल फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य के द्वारा लिखा गया फिल्म जनहित में जारी में कई स्टार  देखे जा सकते है।फिल्म जंहिते में जारी में आपको  विजय राज, अनुद सिंह ढाका, टीनू आनंद और परितोष त्रिपाठी सभी अहम किरदार की भूमिका में नज़र आएंगे।

Jug Jugg Jeeyo OTT Release Date & Platform Details | खत्म होगा इंतजार, अब आपके फोन पर दस्तक देने आ रहे हैं जुग जुग जिओ फिल्म!

The post Janhit Mein Jaari OTT Release, Time, Platform Details in Hindi | कब और किस ओटीटी पर रिलीज़ होगी ‘कंडोम कॉमेडी’ यहां जाने! first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles