Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Major OTT Release Date, Time, OTT Platform Details in Hindi |मेजर संदीप की बॉयोपिक फिल्म मेजर ओटीटी रिलीज़ डेट, जानिए किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगा रिलीज़

$
0
0

नमस्कार दोस्तों, मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म मेजर सिनेमाघरों पर रिलीज होने के बाद लोगों द्वारा काफी पसंद की गई है। आपको बता दें या फिल्म 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए एनएसजी के मेजर संदीप की बायोपिक फिल्म मेजर बनी हुई है। यह फिल्म 3 जून सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। यदि आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं और फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। फिल्म मेजर मूल रूप से तेलुगु में बनाई गई है। आज के इस लेख में हम आपको फिल्म मेजर के ओटीटी रिलीज की डेट (Major OTT Release Date) बताने जा रहे हैं और इसके साथ ही फिल्म के कास्ट पूरी जानकारी दी जाएगी।

Major Total Box Office Collection & Kamai  Day 1 to 4 | उम्मीद से अच्छा किया प्र्दशन जाने फिल्म की कमाई?

Major OTT Release Date, Time, OTT Platform Details in Hindi, Major Movie OTT Release Date, मेजर संदीप की बॉयोपिक फिल्म मेजर ओटीटी रिलीज़ डेट, जानिए किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगा रिलीज़
Major OTT Release Date

Major OTT Release Date, Time, OTT Platform Details

अदीवी सेष, सई मांजरेकर और शोभिता धुलिपाला की बहुचर्चित फिल्म मेजर जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म शशिकिरण टिक्का के निर्देशन में बनाई गई है। इस फिल्म की सबसे खास बात यही रही है कि फिल्म में शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के शौर्य और वीरता की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म को देखने के बाद फैंस ने इसकी काफी प्रशंसा की है। या फिर मूल रूप से तेलुगु में बनाया गया था जिसे मलयालम और हिंदी भाषा में डब किया गया है।

मेजर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म और रिलीज डेट

फिल्म मेजर के ओटीटी पर रिलीज हो रहे फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। मेजर संदीप के साहस और शौर्य पर आधारित फिल्म मेजर 3 जुलाई को हिंदी तेलुगु और मलयालम में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। आपको बता दें या फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म को देखने के बाद फैंस ने अच्छा रिस्पांस दिया है।

Major Box Office Collection & Kamai Day 1 | सम्राट पृथ्वीराज दे रही है मेजर फिल्म टक्कर, जाने फिल्म की कमाई के बारे में !

फिल्म मेजर की कहानी

फिल्म मेजर में संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन के सभी पलो को दिखाया गया है, यह उनके जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म है। फिल्म का निर्देशन शशि किरण ठिका के द्वारा किया गया है। फिल्म के लेखक की बात करे तो अदीवी सेष है और उन्होंने ही इस मूवी में मेजर के किरदार की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके बचपन, किशोरवस्था और उनके सेना में वीर साहस को दिखाया गया है। इस फिल्म को 70-80 करोड़ के बजट में बनाया गया है।

मेजर फिल्म के फेमस कास्ट

इस फिल्म का निर्माण महेश बाबू ने किया है और वही सोनी पिक्चर ने इसका प्रोडक्शन किया है। फिल्म में आपको कास्ट के रूप में अदीवी सेष, शोभिता धूलिपाला, सई मांजरेकर, प्रकाश राज, रेवती नायर और  मुरली शर्मा दिखने वाले है।

The post Major OTT Release Date, Time, OTT Platform Details in Hindi | मेजर संदीप की बॉयोपिक फिल्म मेजर ओटीटी रिलीज़ डेट, जानिए किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगा रिलीज़ first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles