Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

नागिन 3 ने लांच के साथ ही हासिल की इतनी टीआरपी और बन गया पॉपुलर शो

$
0
0

नागिन 3 ने लांच के साथ ही हासिल की इतनी टीआरपी और बन गया पॉपुलर शो: टीवी शो कितना हिट है और कितना नहीं यह सभी उस शो की टीआरपी पर आधारित होता है| कुछ समय पहले शुरू हुए सीरियल नागिन 3 (Naagin 3) को अपने शुरूआती एपिसोड में ही अच्छा रिस्पांस मिला है| दर्शकों को नागिन 3 की टीआरपी जानने का बड़ी बेसब्री से इंतजार था जो जारी हो चुकी है| बता दें की इस शो ने अपने शुरूआती दिनों में ही जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है| बता दें की यह शो शहरों में टॉप लिस्ट में शुमार हो चूका है|

नागिन 3 ने लांच के साथ ही हासिल की इतनी टीआरपी और बन गया पॉपुलर शो

वीकेंड शो नागिन 3 ने कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य जैसे अन्य शोज को पछाड़ दिया है| नागिन का यह शो शहरों के साथ-साथ गावों में भी अपनी पहुँच बनाने में सफल रहा है| गावों में इस शो की रेटिंग की बात करें तो इस शो को गावों में दूसरा स्थान मिला है|

‘Yamla Pagla Deewana Phir Se’ मूवी का टीजर हुआ जारी

गाँव में रहने वाली लोगो सीरियल नागिन बेहद पसंद आ रहा है| गावों से इस शोज को 6 लाख के करीब व्यूअरशिप मिली है जो किसी भी शो के लिए बहुत बड़ी बात है।

जिस धूमधाम और उम्मीद से इस शो को लांच किया गया था, उसी के उम्मीद पर शो अच्छा रिस्पांस कर रहा है| बता दें की एक मात्र नागिन ही इतना अधिक प्रोमोटिड शो है जिसकी फ्रेंचाइजी इतनी सफल रही है|

फिल्म ‘जीरो’ का टीजर हुआ रिलीज़, शाहरुख़-सलमान ने दी लोगों को ईद की मुबारकबाद

पूरे भारत की बात करे तो इस शो व्यूअरशिप 16.5 लाख से ज्यादा के आंकड़े को पार कर दिया है और किस भी शो के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है|

नागिन 3 में फेमस टीवी एक्‍ट्रेस करिश्मा तन्ना, सुरभी ज्योति, पर्ल पुरी और अनीता हसनंदानी जैसी अनुभवी कलाकार हैं। विशाखा खन्ना का किरदार कर रही अनीता हसनंदानी को सोशल मीडिया ट्विटर पर खूब ढेर सारी सराहना मिली और उनके इस ग्लैमरस रोल को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

रेस 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आपको बता दें की नागिन का प्रोमो जनवरी में लांच हुआ था तभी से यह शो सुर्खियों में बना हुआ है| अब आगे यह देखना होगा की नागिन 3 अपनी इस सलफलता को कितने समय तक बनाए रखने में सफल पाता है| इस समय नागिन 3 उम्मीद से कई गुना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है| हम उम्मी करते है की यह शो ऐसे ही आगे भी अच्छा प्रदर्शन करता रहे और लोगों का ढेर सारा प्यार मिलता रहे|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles