Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

The Kashmir Files World Television Premiere WTP Channel Name Date Time Details in Hindi |इस चैनल पर देखे फिल्म घर बैठे!

$
0
0

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं द कश्मीर फाइल्स वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर (The Kashmir Files World Television Premiere) के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है द कश्मीर फाइल्स  को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया गया है, लेकिन एक बहुत बड़ा तबका ऐसा है जो फिल्म को सिनेमा हॉल और किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख नहीं पाया था, लेकिन अब अपने घर में रहकर अपने परिवार के साथ फिल्म का लुफ्त उठा सकते है। जी आज अब फिल्म को जल्द ही टेलीविजन पर दिखाया जायेगा, तो चलिए जानते है किस चैनल, किस दिन, किस समय यह सभी जानकारी जानते है।

The Kashmir Files World Television Premiere Channel Name Date Time And TV Schedule Details in Hindi, The Kashmir Files World TV Premiere, The Kashmir Files WTP, द कश्मीर फाइल्स वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
The Kashmir Files World Television Premiere

The Kashmir Files World Television Premiere WTP Channel Name Date Time Details in Hindi

द कश्मीर फिल्स फिल्म 11 मार्च 2022 को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जिसमे कश्मीर के उस काले इतिहास को दिखाया गया था जिसे हमारे से करीब 29 सालों से छुपाया गया, 1990 में किस तरह कश्मीरी पंडितों और गैर मुस्लिमों पर किस प्रकार से अत्याचार किया गया और उन्हें वहां से भगाया गया उसका बहुत छोटा सा भाग फिल्म में दिखाया गया था, फिल्म को काफी पसंद किया गया था, जितनी उम्मीद की गई थी उससे अधिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की और नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम किये, और आज भी फिल्म की लोकप्रियता कम नहीं हुई है, इसी को मद्देनजर रखते हुए फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर लाया जा रहा है।

  • World Television Premiere (WTP) – The Kashmir Files
  • Channel Name – Zee Cinema
  • Date – 25 June 2022
  • Time – 08:00 Pm (Sat)

The Kashmir Files World TV Premiere

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि द कश्मीर फाइल्स वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर (The Kashmir Files World Television Premiere) Zee Cinema पर 25 जून 2022, शनिवार को रात 8 बजे होने जा रहा है। जी हां दोस्तों आपको बता दें कि आज रात आप ज़ी सिनेमा पर अपने परिवार के साथ द कश्मीर फाइल्स फिल्म टेलीविजन पर देख सकेंगे। जिस प्रकार फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था उसी प्रकार, वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पर भी फिल्म को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, और मांग की जा रही है की फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर ना किया जाये, दलील यह की इससे अराजकता उतपन हो सकती है।

The Kashmir Files Movie OTT Release Date And Time on Netflix | द कश्मीरी फाइल्स फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज़ होगी ?

The Kashmir Files WTP Details

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को इंडियन बॉक्स ऑफिस समेत विश्व भर में काफी पसंद किया गया था, एक के बाद एक फिल्म के हाउसफुल हमें देखने को मिले थे, फिर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया जहा भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला और अब फिल्म को टेलीविजन पर रिलीज़ किया जा रहा है। ज़ी सिनेमा चैनल पर 25 जून 2022 को शनिवार की रात 8:00 बजे द कश्मीर फाइल्स फिल्म को आप अपने घर में बैठ कर अपने परिवार के साथ देख सकेंगे। उम्मीद यही जताई जा रही है की फिल्म को काफी अच्छी TRP मिलने वाली है, क्योंकि बहुत बड़ा तबका ऐसा है जो फिल्म सिनेमा हॉल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाया था।

The Delhi Files

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)  फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से अधिक की कमाई की थी, बेहद कम बजट में बनने वाली फिल्म ने ऑफिस से इतना शानदार कलेक्शन किया जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। विवेक अग्निहोत्री इस फिल्म के डायरेक्टर है, और अब वह जल्द ही The Delhi Files भी लेकर आने वाले है। जिसका बड़ी बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। द दिल्ली फाइल्स पर आपकी क्या राय है हमे अपने कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। इसी प्रकार की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

The Kashmir Files Vs Bachchan Pandey Box Office Collection & Kamai | किस फिल्म ने मारी बाज़ी ? जाने एअर्निंग रिपोर्ट !

The post The Kashmir Files World Television Premiere WTP Channel Name Date Time Details in Hindi | इस चैनल पर देखे फिल्म घर बैठे! first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles