Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Hera Pheri 3 Details in Hindi |हेरा फेरी 3 जल्दी रिलीज होने वाली है जिसको लेकर फैंस दिखे उत्साहित!

$
0
0

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत में हेरा फेरी मूवी ने दशकों से फैंस का मनोरंजन किया है। अब हेरा फेरी मूवी का तीसरा पार्ट जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है जिसको लेकर फैंस का उत्साह देखा जा सकता है। सालों से हेरा फेरी के तीनों किरदार श्याम कोमा बाबूराव और राजू की नेम मिलकर फैंस को बहुत हंसाया है। पर आप एक बार फिर हेरा फेरी पार्ट 3 (Hera Pheri 3) में यह तीनों की जोड़ी धूम मचाने को तैयार है।

Sherdil-The Pilibhit Saga Movie Review in Hindi | शेरदिल फिल्म रिलीज डेट, रिव्यू, कास्ट और रेटिंग इत्यादि जानकारी!

Hera Pheri 3 Details in Hindi | Hera Pheri 3 Movie Release Date, Cast Name, Story Line, Role, Review, Crew Members Much More Details in Hindi, हेरा फेरी 3 जल्दी रिलीज होने वाली है जिसको लेकर फैंस दिखे उत्साहित!

Hera Pheri 3 Details in Hindi

हेरा फेरी फिल्म का पहला पार्ट दो दशक पहले आया था जिसने फैंस को खूब हंसाया था। फिल्म में तीनों अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने फैंस का दशक को से खूब मनोरंजन किया है। फिल्म हेरा फेरी का तीसरे पाठ के रिलीज होने के खबर सामने आते ही हेरा फेरी के फैन ट्विटर पर मिल शेयर करते हुए देखे जा सकते हैं जोकि फैंस के इस मूवी के प्रति उत्साह को पूरी तरह से दिखाता है।हेरा फेरी का पार्ट 3 करीब दो दशकों बाद आने वाला है लेकिन फिर भी फैंस इसको लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित देखे जा रहे हैं। इसमें तीनों किरदार श्याम, बाबूराव और राजू की जुगल बाजी ने फैंस को अपना दीवाना बना रखा है।

Jugjugg Jeeyo Movie Review in Hindi | जुग जुग जियो फिल्म रिलीज डेट, रिव्यू, कास्ट और रेटिंग इत्यादि जानकारी!

हेरा फेरी 3 के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियावाला ने दी जानकारी

फिल्म हेरा फेरी 3( Hera Pheri 3) के कास्ट को लेकर काफी चर्चा चल रही थी लेकिन इस बात को फिल्म मेरा पृथ्वी के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियावाला ने कहां है कि हेरा फेरी 3 फिल्म पुरानी कास्ट के साथ ही ब और मूवी की घोषणा जल्द ही की जाएगी। जिसका मतलब अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल एक बार फिर हेरा फेरी 3 में लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस खबर के सामने आते हैं भैंस का उत्साह इस कदर बढ़ गया जोकि सोशल मीडिया पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। वहीं इस फिल्म से जुड़े मिम भी शेयर किए जा रहे हैं।

हेरा फेरी 3 के बाद हेरा फेरी 4 और हेरा फेरी 5 भी बनेगा

फिल्म हेरा फेरी 3 के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियावाला ने फैंस को हेरा फेरी पार्ट 3 के बाद एक और खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा है कि हम हेरा फेरी फ्रेंचाइजी को और आगे ले जाना चाहते हैं जिसके लिए हम हेरा फेरी पार्ट 4 और हेरा फेरी पार्ट 5 भी बनाएंगे। जिसके बाद फैंस में खुशी की लहर और ज्यादा बढ़ गई है।

Shamshera Movie Trailer Public Reaction | फिल्म शमशेरा में संजय दत्त का दिखा हिंदू विलेन का रोल, फिल्म मेकर्स हुए ट्रोल

The post Hera Pheri 3 Details in Hindi | हेरा फेरी 3 जल्दी रिलीज होने वाली है जिसको लेकर फैंस दिखे उत्साहित! first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles