Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Jugjugg Jeeyo Movie Review in Hindi |जुग जुग जियो फिल्म रिलीज डेट, रिव्यू, कास्ट और रेटिंग इत्यादि जानकारी!

$
0
0

नमस्कार दोस्तों फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए एक और वरुण धवन कियारा आडवाणी की दमदार फिल्म जुग जुग जियो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के समय फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था। फिल्म जुग जुग जियो हिंदी फैमिली ड्रामा पर आधारित है। फिल्म में आपको वरुण धवन और कियारा आडवाणी सुपरस्टार के अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर भी लीड रोल की भूमिका में नजर आने वाले हैं। अनिल कपूर और नीतू कपूर वरुण धवन के माता-पिता के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर पहला रिव्यु आ चुका है आज के इस लेख में हम आपको इस फिल्म के रिलीज डेट, फिल्म के रिव्यू और कास्ट की भी जानकारी मिलने वाली है।

Shamshera Movie Trailer Public Reaction | फिल्म शमशेरा में संजय दत्त का दिखा हिंदू विलेन का रोल, फिल्म मेकर्स हुए ट्रोल

Jugjugg Jeeyo Movie Review in Hindi | Jugjugg Jeeyo Film Cast Name, Role, Story Line, Release Date, Ratings, Budget, Box Office Collection Direction, and Production
Jugjugg Jeeyo Movie Review

Jugjugg Jeeyo Movie Release Date & Cast

वरुण धवन और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म जुग जुग जियो का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर आई है कि फिल्म जुग जुग जियो कल यानी 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म हिंदी फैमिली ड्रामा पर आधारित है। फिल्म में कियारा आडवाणी वरुण धवन की पत्नी के रूप में दिखने वाली है। बात अगर फिल्म के कास्ट की करे तो इसमें आपको कई बॉलीवुड के सुपरस्टार चेहरे नजर आएंगे। फिल्म जुग जुग जियो में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ ही आपको अनिल कपूर और नीतू कपूर भी लीड रोल में देखा जा सकता है।

Jugjugg Jeeyo Movie Review in Hindi

जुग जुग जियो फिल्म की बात करें तो यह एक हिंदी पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। आपको बता दें फिल्म के रिलीज होने से पहले ओवर स्पीड सेंसर बोर्ड के UAE बेस्ड उमैर संधू ने इस फिल्म पर पहला रिव्यु दे दिया है आपको बता दें उमेश संधू ने यह फिल्म देख लिया है। उन्होंने ट्वीट करके जुग जुग जियो फिल्म का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस मूवी को साढ़े तीन स्टार्स दिए हैं। उनके इस रिव्यू से ऐसा लगता है उन्हें मूवी पसंद आई है।

Film Direction and Production

उमैर संधू में अपना पहला रिव्यु शेयर करते हुए जुग जुग जियो फिल्म को साढ़े तीन स्टार्स देते हुए अगले ट्वीट में लिखा है कि फिल्म जुग जुग जियो अपने टाइटल को पूरी तरह से जीता है। यह एक फुल पैसा वसूल फैमिली एंटरटेनर मूवी है। फिल्म जुग जुग जियो का निर्देशन मशहूर निर्देशक राज मेहता के द्वारा किया गया है। इसके साथ ही धर्मा प्रोडक्शन और वायकॉम18 स्टूडियो में फिल्म के प्रोडक्शन में काम किया है।

The post Jugjugg Jeeyo Movie Review in Hindi | जुग जुग जियो फिल्म रिलीज डेट, रिव्यू, कास्ट और रेटिंग इत्यादि जानकारी! first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles