Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Shamshera Movie Trailer Public Reaction |फिल्म शमशेरा में संजय दत्त का दिखा हिंदू विलेन का रोल, फिल्म मेकर्स हुए ट्रोल

$
0
0

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन की जगत में अभी रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म शमशेरा बहुत चर्चित हो रहा है। फिल्म शमशेरा का जब पोस्टर रिलीज किया गया था तो उसमें रणबीर कपूर का लुक देखकर फैंस काफी उत्तेजित हो गए थे। इसी कड़ी में रणबीर कपूर और संजय दत्त की आगामी फिल्म शमशेरा का टीजर आज यानी 22 जून को रिलीज कर दिया गया है। सीजर के रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे संजय दत्त के रोल को लेकर मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है। टीजर मैं संजय दत्त का बेहद भयानक और खूंखार रूप में देखा जा सकता है। डीजे में संजय दत्त का लुक देखा है गया है उनका नाम भी बताया गया है।

Raksha Bandhan Movie Trailer Review in Hindi | अक्षय कुमार की आगामी फिल्म रक्षाबंधन का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखिए ट्रेलर!

Sanjay Dutt's role of a Hindu villain in the film Shamshera, the filmmakers got trolled | Shamshera Movie Trailer Public Reaction, Boycott Shamshera Film Hashtag Trend on Twitter

फिल्म शमशेरा का टीजर हुआ रिलीज

फिल्म शमशेरा का टीजर आज यानि 22 जून को रिलीज कर दिया गया है। रणबीर कपूर और संजय दत्त को इस फिल्म में संजय दत्त का बहुत ही भयानक विलेन के रूप में दिखाए गया है। डीजे में संजय दत्त का लुक काफी अच्छा नजर आ रहा है इसके बाद भी लुक की वजह से फिल्म निर्माताओं को फैंस द्वारा रोल किया जा रहा है। फिल्म के डीजे में संजय दत्त के रोल को बखूबी दिखाया गया है साथ ही उनके फिल्म में नाम का भी पता किया जा सकता है।

फिल्म शमशेरा के टीजर मे विलेन के रूप मे दिखें संजय दत्त

फिल्म के टीजर मे संजय दत्त के फिल्म में किए जाने वाले रोल की साफ झलक देखने को मिल रही है। फिल्म संजय दत्त खौफनाक विलन की भूमिका में देखे जा सकते हैं। फिल्म में संजय दत्त शुद्ध सिंह का रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं जोकि अंग्रेजो के वहां नौकरी करते हैं। फिल्म में संजय दत्त को एक ब्राह्मण के रूप में दिखाया गया है। फिल्म शमशेरा में संजय दत्त के लुक की बात करें तो देखा जा सकता है कि उनकी एक लंबी चोटी है और उन्होंने माथे पर तिलक चंदन लगा रखा है। इसी लुक की वजह से ट्विटर पर फिल्म निर्माताओं को ट्रोल किया जा रहा है।

Doctor Strange 2 OTT Release Date | जाने कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी डॉक्टर स्ट्रेंज 2

फिल्म शमशेरा के मेकर्स हुए ट्रोल

फिल्म शमशेरा का टीजर रिलीज होने के बाद काफी चर्चा में चल रहा है। फिल्म में संजय दत्त के लोग को लेकर फैंस द्वारा फिल्म निर्माताओं को रोल किया जा रहा है। फिल्म में संजय दत्त का एक ब्राह्मण रूप देखा जा सकता है जिसमें उनको भयानक विलेन के रूप में दिखाया गया है जिसको लेकर ट्विटर पर लोगों द्वारा तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। फिल्म शमशेरा का ट्रेलर 24 जून को रिलीज किया जाएगा।

The post Shamshera Movie Trailer Public Reaction | फिल्म शमशेरा में संजय दत्त का दिखा हिंदू विलेन का रोल, फिल्म मेकर्स हुए ट्रोल first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles