Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Rashmirekha Ojha Odia Actress Suicide or Murder? |उड़िया एक्ट्रेस रश्मि रेखा ओझा की मौत पंखे से लटका मिला शव

$
0
0

नमस्कार दोस्तों बॉलीवुड जगत से बुरी खबर आने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इससे कुछ  ही कन्नड़ एक्टर सतीश वज्र के मौत की खबर सामने आई थी। एक बार फिर ओड़िया (Odia) टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। खबर की माने तो उड़िया टेलीविजन की रेसिपी पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि रेखा ओझा (Rashmirekha Ojha) हो जाए सुसाइड कर लिया है। घटनास्थल पर पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमे उन्होंने किसी को भी अपने मौत का ज़िम्मेदार नहीं बताया है।

WHO Report on Suicide 2022 in Hindi | हर वर्ष HIV, मलेरिया या कैंसर, युद्ध और हत्या से अधिक लोग आत्महत्या के परिणामस्वरूप मरते हैं

Rashmirekha Ojha Odia Actress Suicide or Murder, Odia actor Rashmirekha Ojha Died, Odia actor Rashmirekha Ojha Death News, Reason, Suicide Note, Rashmirekha Ojha found dead

Rashmirekha Ojha Odia Actress Suicide or Murder?

मनोरंजन क्षेत्र से एक बार बुरी खबर सामने आई है । ओड़िया इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रश्मि रेखा ओझा (Rashmirekha Ojha) ने खुदकुशी कर लिया है। यह घटना 18 जून की बताई जा रही है जब उनका मृत शरीर फंदे से लटका हुआ उनके किराए के घर में मिला। जानकारी के मुताबिक रश्मि रेखा हो जा एक किराए के मकान में रहते थे जोकि उड़ीसा की राजधानी भुनेश्वर के नयापल्ली क्षेत्र में रहती थी।

रश्मि रेखा ओझा (Rashmirekha Ojha) के घर में मिला ख़ुदकुशी नोट (Suicide Note)

ओड़िया एक्ट्रेस रश्मि रेखा ओझा के के घर से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। वहां के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा है कि 23 वर्षीय रश्मि रेखा ओझा का मृतक शरीर 18 जून की रात को उनके किराए के घर में फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस उनकी बॉडी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। अधिकारी की माने तो उनके अनुसार यह मामला अभी तक आत्महत्या का ही लग रहा है किसके पक्ष में उन्होंने कहा कि हमें एक्ट्रेस का सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।

Maharashtra Sangli 9 Family Member Suicide News in Hindi | महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 9 लोगो ने की आत्महत्या, 25 लोगों के खिलाफ करवाई!

पिता ने लगया बॉयफ्रेंड संतोष पात्रा पर आरोप

रश्मि रेखा ओझा की मृत्यु के बाद उनके पिता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी बेटी रश्मि रेखा ओझा की मौत का जिम्मेदार उनकी बेटी का बॉयफ्रेंड संतोष पात्रा को बताया है । रश्मि रेखा ओझा जगतसिंहपुर जिले की रहने वाली थी। उनके पिता ने बताया कि शनिवार को उन्होंने अपनी बेटी को कॉल किया तो उधर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद ही रश्मि रेखा ओझा का लिव इन पार्टनर संतोष पात्रा ने मौत की जानकारी उनको दे। बाद में मकान मालिक से पता चला की दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे, इस बारे में उनको  कुछ भी पता नहीं था। उड़िया की मशहूर अभिनेत्री रश्मि रेखा ओझा ने  ‘केमिटी कहिबी कहा’ सीरियल की वजह से इतना नाम कमाया था।

Emergency Due To Rape in Pakistan Punjab News in Hindi | पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बलात्कार के बढ़ते मामलों के चलते आपातकाल लगाने का फैसला

The post Rashmirekha Ojha Odia Actress Suicide or Murder? | उड़िया एक्ट्रेस रश्मि रेखा ओझा की मौत पंखे से लटका मिला शव first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles