Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Reaction of Celebrities To Major Movie Review in Hindi |इंडस्ट्री के इन-इन कलाकरो ने फिल्म की प्रसंसा, बोले फिल्म जरूर देखे!

$
0
0

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Major Movie के बारे में, मशहूर अभिनेता अदिवि सेष (Adivi Sesh) फिल्म मेजर के लिए जबरदस्त सराहे जा रहे हैं, उनके काम को काफी पसंद किया जा रहा है, यही नहीं उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्र्दशन कर रही है। सम्राट पृथ्वीराज फिल्म के साथ रिलीज़  होने के बावजूद फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है। आपको बता दे की अभिनेता की हाल ही में पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन ने तारीफ की है और उन्हें मेजर का मैन ऑफ द शो करार दिया, और अब सेष और सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) स्टारर फिल्म को बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने भी फिल्म की तारीफ की है, जिसके बाद फिल्म और अधिक पब्लिसिटी मिल रही है।

Reaction of Celebrities To Major Movie
Reaction of Celebrities To Major Movie

Reaction of Celebrities To Major Movie Review in Hindi

बता दे की अपने ओफ़्फ़िसल सोशल मीडिया से राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati Twitter) ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा की ‘#MajorTheFilm में सभी ने बढ़िया परफोर्म किया है.. कास्ट और क्रू ने अपना बेस्ट दिया है.. अदिवि सेष #शशि की कहानी बताने के लिए शानदार…@SharathWhat और #AnuragReddy को आप लोगों पर बहुत गर्व है, और @urstrulyMahesh को बहुत-बहुत बधाई, आपने शानदार प्रतिभा का समर्थन किया है…’ जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सेष ने लिखा, धन्यवाद डियर ब्रदर… मुझे खुशी है कि आपको फिल्म पसंद आई…”

Reaction of Celebrities To Major Movi

वही ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा ‘मेजर के जरिए संदीप उन्नीकृष्णन को एक सबसे बेहतरीन श्रद्धांजलि है… फिल्म बहुत पसंद आई और इस कहानी को हमारे सामने लाने के लिए #मेजर टीम को धन्यवाद .. अदिवि सेष, निर्देशक शशि किरण टिक्का, वामसी… प्रकाश राज गरु (Prakash Raj Garu), रेवती गरु (Revathi Garu), मुरली शर्मा गारू (Murli Sharma Garu), सई मांजरेकर, शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) .. सभी अभिनेताओं, तकनीशियनों, क्रू को दिल से बधाई…इसे सिनेमाघरों में देखें…’ जिस पर जवाब देते हुए सेष ने कहा, ‘थैंक यू स्वीटू.. इतना प्यार..’

Reaction of Celebrities To Major Movie

Major Movie Review in Hindi

शशि किरण टिक्का के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म मेजर एक एक्शन, ड्रामा, देश भक्ति, बायोग्राफिकल फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर 3 जून 2022 को रिलीज हो चुकी है। फिल्म की लिड कास्ट की बात करे तो इसमें आपको अदिवि सेश देखने को मिलने वाले है, जो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभा रहे है, वही सई मांजरेकरो भी देखने को मिलने वाली है, इसके अलावा भी कई कलाकार आपको फिल्मी देखने को मिलने वाले हैं, जैसा कि आप फिल्म के ट्रेलर में भी देख सकते हैं। आपने फिल्म देख ली है या आप देखने जाने वाले है अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताए।

The post Reaction of Celebrities To Major Movie Review in Hindi | इंडस्ट्री के इन-इन कलाकरो ने फिल्म की प्रसंसा, बोले फिल्म जरूर देखे! first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles