Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

कपिल शर्मा की सोशल मीडिया पर वापसी, गायब रहने की ये वजह बताई

$
0
0

कपिल शर्मा की सोशल मीडिया पर वापसी, गायब रहने की ये वजह बताई: एक लंबे समय से सोशल मीडिया साइट प्लेटफार्म ट्विटर से गायब कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने आखिर खर वापसी कर ली है| सबको हँसाने वाले कपिल आजकल खुद ही हसना भूल गए है| कपिल कई बार विवादों में रहे और अभी कुछ महीनो पहले के एक विवाद सोशल मीडिया से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझी| कपिल के फैंस उनके बारे में जानने के लिए काफी बेताब थे और काफी इंतजार कर रहे थे| कपिल ने फैंस का दिल नहीं तोड़ते हुए आख़िरकार सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है|

कपिल शर्मा की सोशल मीडिया पर वापसी, गायब रहने की ये वजह बताई

कपिल ने ट्विटर पर अपने फैंस से बातचीत करते हुई वापसी कर ली है| ट्विटर पर कपिल के फैंस ने बातचीत के दौरान कई सवाल किये और उनसे सोशल मीडिया से गायब रहें पर भी सवाल किया गया| कपिल ने इसके पीछे का कारण ट्विटर पर अपने फैंस के साथ शेयर किया|

भारतीय सिनेमा के लिए प्रियंका चोपड़ा ने दिया शर्मनाक बयान, इंटरनेट पर यू लगी उनकी क्लास

सोशल मीडिया से दूर रहने की वजह का जवाब देते हुए कहा की वह इतने समय से यात्रा कर रहे थे और यहीउ वजह है की वह किसी से बात नहीं कर पा रहे थे| सोशल से गायब रहना भी इसकी एक वजह उन्होंने बताई|

आपको जानकारी दें दें की कपिल ने सोशल मीडिया पर वापसी डॉक्टर ज्यूस के एक म्यूजिक वीडियो को शेयर करते हुए की है| कपिल ने अपने फैंस को चैट सेक्शन के लिए भी इन्विते किया था|

फैन्सी बातचीत में कपिल ने यह स्‍पष्‍ट किया कि आप सभी से दूरी के पीछे का का कारण उनका ट्रीटमेंट, गाली-गलौच वाला एपिसोड या सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट्स नहीं हैं। बल्‍क‍ि ट्रेवल करने की वजह से वह सभी के बीच से नदारद थे।

आपको बता दें की कपिल शर्मा के तीन महीने पहले शुरू हुए नए शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ को अच्‍छी टीआरपी नहीं मिली थी और इसे बीच में ही बंद करना पड़ा। इसी बीच शो के बारे में लिखने पर एक जर्नल‍िस्‍ट से भी उनका झगड़ा हुआ था। कपिल की गाली गलौच वाली ऑडियो क्लिप भी वायरल हो गई थी|

इस ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद कैपल शर्मा की खूब किरकिरी भी हुई और [पत्रकार ने कपिल केखिलाफ 100 करोड़ रूपये का केस भी दर्ज करवा दिया था| चैट सेशन केदौरान के फैंस ने उन्हें बताया की अब वह कॉमेडी सर्कस के पुराने एपिसोड से अपना एंटरटेनमेंट करता है, कपिलने कहा की जल्द ही कुछ नया लेकर आएँगे|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles