Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Watch Singer KK Last Performance Video Viral on Social Media |गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके आखरी कॉन्सर्ट की वीडियो?

$
0
0

नमस्कार दोस्तों, अपनी सुरीली आवाज के दम पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले सिंगर केके (Singer KK) का निधन हो गया है, उनके फैंस के लिए यह बेहद दुखद खबर है। बड़े दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि हम रहें या ना रहें कल…कल याद आएंगे ये पल जैसे गानों (Famous Songs) को आवाज देने वाले बॉलीवुड के मशहूर  सिंगर केके (Bollywood Famous Singer KK) अब हम लोगो के बिच नहीं रहे, उन्होंने आपकी आंखें परफारमेंस कोलकाता में की, जहा उनकी मृत्यु हो गई, जहां केके सिंगर का आखरी कॉन्सर्ट हुआ था, अब इंटरनेट पर उनकी कई वीडियो वायरल हो रही है, और उनके fans इंटरनेट पर Singer KK Last Performance Video सर्च कर रहे है, और आज हम इसी बारे में बात करने वाले है।

Who is Singer KK Death Reason | सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नत की मौत कैसे हुई? जाने मृत्यु का कारण !

Singer KK Last Performance Video Viral on Social Media, Krishnakumar Kunnath Last Performance Viral Video, KK Death Video, गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके आखरी कॉन्सर्ट की वीडियो?

Krishnakumar Kunnath Last Performance Video Viral

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Krishnakumar Kunnath की उम्र 53 वर्ष थी, जिस दौरान उनका निधन हुआ। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक कॉलेज ने दक्षिण कोलकाता के नजरुल मंच में एक कंसर्ट का आयोजन किया था, जिसमे केके ने करीब 1 घंटे तक परफॉर्म किया, अपनी आखरी परफॉर्मेंस के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हे दक्षिण कोलकाता के एक  प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ हस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मर्त घोसित कर दिया।

Sidhu Moose Wala Last Wish | मौत से ठीक पहले सिद्धू मूसेवाला ने जाहिर की थी आखिरी इच्छा, जाने आखरी ख्वाइश?

जैसा की आप सभी को मालूम है की कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके  बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में से एक थे, आपने उनके कई गाने सुने होंगे जो आज भी आपकी जुबान बैठे होंगे। केके ने केवल हिंदी फिल्मों में गाने नहीं दिए बल्कि उन्होंने मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गाने भी गाय है। उन्होंने अपने करियर में सुपरहिट गाने दिए हैं, जिन्हे आज भी काफी पसंद किया जाता है।

Singer KK Last Performance Video Viral on Social Media

काफी लोगों को ऐसा लग रहा है कि  कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके अपनी आखरी परफॉर्मेंस के दौरान उनकी स्टेज पर मृत्यु हुई है, जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं उन्होंने अपना कॉन्सर्ट काफी अच्छे से किया था, जब वह अपने होटल में गए उस दौरान उनकी तबीयत खराब हुई थी, तो सवाल ही नहीं बनता उनकी मृत्यु के दौरान की वीडियो सामने आये। हां लेकिन Singer KK Last Performance Video जरूर सामने आया है, जिसमें वह बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं। मनोरंजन जगत से जुड़ी की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Sidhu Moose Wala World Ranking | सिद्धू मूसेवाला कौन थे ? और उनकी वर्ल्डवाइड में क्या रैंकिंग थी?

The post Watch Singer KK Last Performance Video Viral on Social Media | गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके आखरी कॉन्सर्ट की वीडियो? first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles