Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

स्त्री का टीजर हुआ जारी, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मूवी के फर्स्ट लुक ने मचाया तहलका

$
0
0

स्त्री का टीजर हुआ जारी, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मूवी के फर्स्ट लुक ने मचाया तहलका: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फ‍िल्‍म स्‍त्री अपने नाम को लेकर फर्स्ट लुक के बाद सुर्खियों में है। स्त्री के टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट भी जारी हो गई है। यह हॉरर कॉमेडी 31 अगस्‍त को रिलीज होगी। पहले ही लुक में फ‍िल्‍म हॉरर कॉमेडी होने के बावजूद शानदार थ्र‍िलर होने का दावा कर रही है।

स्त्री का टीजर हुआ जारी, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मूवी के फर्स्ट लुक ने मचाया तहलका

आपको बता दें की फिल्म की टैग लाइन काफी दिलचस्प है अब हर मर्द को दर्द होगा| इस टैग लाइन से लगता है की फिल्म में स्त्री की मर्दो से कोई ना कोई दुश्मनी होगी| हालांकि इस लाइन से अमिताभ बच्चन के फिल्म के डायलॉग ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ की ख‍िंचाई की जा रही है|

राजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: टोटल कमाई रिपोर्ट

स्‍त्री मूवी के डायरेक्‍टर अमर कौश‍िक हैं और ये एक सच्‍ची कहानी पर आधारित बताई जा रही है। बता दें कि इस फ‍िल्‍म में जहां राजकुमार राव टेलर के रोल में होंगे तो वही एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के किरदार के साथ सुपरनेचुरल ट्व‍िस्‍ट जोड़ा गया है।

फिल्म का टीजर किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने वाले बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ शुरू होता है और फिर इसमें एक गांव दिखता है| गांव में चारों और सन्नाटा पसरा हुआ दिख रहा है| टीजर में में गांव के घरों पर लिखा की स्त्री कल आना और फिर आखिर में एक दीवार पर लिखा होता है की स्त्री 31 अगस्त को आएगी और सके साथ एक महिला की परछाई नजर आती है जो हवा में झूलती हुई सी लग रही है| जिसका चेहरा नहीं दिखाया गया लेकिन पैर के लंबे नाखून सिहरन पैदा करते हैं।

आपको बता दें की इस फिल्म के लिए राजकुमार राव ने विशेष तौर पर सिलाई मशीन चलाना सीखा है| राजकुमार राव को एक टेलर ने कुछ दिनों तक इसकी ट्रेनिंग दी| श्रद्धा कपूर के लिए यह मूवी काफी मायने रखती है क्योंकि श्रद्धा पहली बार ऐसा किरदार कर रही है| श्रद्धा की अपकमिंग फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का उनके फैंस को काफी इंतजार है|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles